अमेरिकन ओपन में बड़ा उलटफेर, दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी नाओमी ओसाका टूर्नामेंट से बाहर

By भाषा | Published: September 2, 2019 11:58 PM2019-09-02T23:58:39+5:302019-09-02T23:58:39+5:30

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ओसाका को 13वीं वरीय स्विस खिलाड़ी बेनसिच के खिलाफ सीधे सेटों में 5-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।

2019 U.S. Open: Naomi Osaka Loses in the Fourth Round | अमेरिकन ओपन में बड़ा उलटफेर, दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी नाओमी ओसाका टूर्नामेंट से बाहर

अमेरिकन ओपन में बड़ा उलटफेर, दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी नाओमी ओसाका टूर्नामेंट से बाहर

गत चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका सोमवार को महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच के खिलाफ हार के साथ अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ओसाका को 13वीं वरीय स्विस खिलाड़ी बेनसिच के खिलाफ सीधे सेटों में 5-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। इस साल बेनसिच के खिलाफ तीन मैचों में यह ओसाका की तीसरी हार है।

क्वार्टर फाइनल में बेनसिच का सामना डोना वेकिच और जूलिया जार्जेस के बीच होने वाले प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले के विजेता से होगा। इस हार के साथ ही यह तय हो गया है कि आगामी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में ओसाका अपनी नंबर एक रैंकिंग एशलेग बार्टी को गंवा देंगी।

Web Title: 2019 U.S. Open: Naomi Osaka Loses in the Fourth Round

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :japanजापान