Rahat Indori Death: जब कपिल शर्मा के शो में राहत इंदौरी ने अपने सेंस ऑफ़ ह्यूमर से बांध दिया था समां
By मनाली रस्तोगी | Updated: August 11, 2020 18:57 IST2020-08-11T18:57:59+5:302020-08-11T18:57:59+5:30
मशहूर शायर राहत इंदौरी ने 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा का दिया है। उनकी दिल का दौरा पड़ने के कारण इंदौर में मृत्यु हो गई।

Rahat Indori Death: जब कपिल शर्मा के शो में राहत इंदौरी ने अपने सेंस ऑफ़ ह्यूमर से बांध दिया था समां
कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के दौरान मशहूर शायर राहत इंदौरी की दिल का दौरा पड़ने से इंदौर में मृत्यु हो गई। वो 70 साल के थे। कोविड-19 से संक्रमित इंदौरी अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में भर्ती किया गया था। इंदौरी हृदय रोग, किडनी रोग और मधुमेह सरीखी पुरानी बीमारियों से पहले से ही पीड़ित थे। जानकारी के अनुसार, उन्हें तीन बार दिल का दौरा पड़ा था।
बता दें, राहत इंदौरी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त थी। हर उम्र के लोग उनकी शायरी के कायल थे। वहीं, उनके निधन से फैंस सदमे में हैं। यही नहीं, इंदौरी साहब ने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं। उनके द्वारा लिखे गए गानों ने काफी धमाल मचाया। यही नहीं, इंदौरी साहब अपनी शायरी के अलावा सेंस ऑफ़ ह्यूमर से भी फैंस का मनोरंजन करते थे। इसी क्रम में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये वीडियो कपिल शर्मा के शो का है। राहत इंदौरी साहब ने दो बार इस शो में शिरकत की थी। यही नहीं, इस दौरान डॉ कुमार विश्वास ने भी उनके साथ शिरकत की थी। इस इस दौरान इंदौरी साहब ने फैंस को खूब हंसाया था और उन्हें काफी शायरियां भी सुनाई थीं। उनका असली नाम वैसे तो राहत कुरैशी था, लेकिन उन्होंने बाद में अपना नाम राहत इंदौरी कर लिया।
