Movie ‘Mulk’ World Television (TV) Premiere: आज टीवी पर्दे पर रिलीज होगी तापसी पन्नू और ऋषि कपूर स्टारर 'मुल्क'
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2018 08:08 IST2018-11-25T08:05:43+5:302018-11-25T08:08:41+5:30
Movie Mulk World TV Premiere (Movie Mulk World Television Premiere | मूवी मुल्क वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | मूवी मुल्क वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर): मुल्क टेलीविजन प्रीमियर की डेट, टाइम और चैनल की जानकारी यहां से पढ़ सकते हैंः-

Movie Mulk World TV Premiere | Movie Mulk World Television Premiere | मूवी मुल्क वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | मूवी मुल्क वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी चर्चित बॉलीवुड फिल्म 'मुल्क' रविवार को आपके टीवी स्क्रीन पर होगी। तापसी पन्नू और ऋषि कपूर स्टारर इस फिल्म को अगस्त 2018 में रिलीज किया गया था। मुल्क को दर्शकों के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों की भी भरपूर सराहना मिली थी। इस वजह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया था। मुल्क टेलीविजन प्रीमियर की डेट, टाइम और चैनल की जानकारी यहां से पढ़ सकते हैंः-
फिल्म का नामः- मुल्क
प्रीमियर डेटः- 25 नवंबर 2018, रविवार
समय:- 8 PM
चैनलः- &Pictures
फिल्म मुल्क डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म है। इस फिल्म ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, मनोज पहवा, आशुतोष राणा, नीना गुप्ता, प्राची शाह पांड्या, रजत कपूर, कुमुद मिश्रा, प्रतीक बब्बर, अतुल तिवारी जैसे दिग्गज कलाकर काम कर रहे हैं। बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में एक मुस्लिम परिवार की कहानी दिखाई गई है।
अनुभव सिन्हा ने मजाकिया अंदाज़ में मूवी के चैनल का नाम ट्वीट किया -
Sorry &Pictures पर है। अभी अभी डाँट पड़ी। https://t.co/mlI0gV5nQ0
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) November 24, 2018