World TV Premiere: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की ब्लॉकबास्टर मूवी 'बागी 2' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर देखिये 10 जून को दोपहर 1 बजे
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 28, 2018 11:25 IST2018-05-28T11:25:22+5:302018-05-28T11:25:22+5:30
Baaghi 2 World TV Premiere ('बागी 2' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर): इस साल की ब्लॉकबास्टर हिंदी मूवी 'बागी 2' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 10 जून को दोपहर 1 बजे आ रहा है आपके पसंदीदा टीवी चैनल पर|

Baaghi 2 World Tv Premiere| मूवी बागी 2 वर्ल्ड टीवी प्रीमियर| Baaghi 2 World Television Premiere| मूवी बागी 2 वर्ल्ड टेलीविज़न प्
मुंबई, 28 मई: साल 2016 की सुपरहिट मूवी 'बागी' के सीक्वेल और साल 2018 की ब्लॉकबास्टर मूवी 'बागी 2' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 10 जून 2018 को दोपहर 1 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला है| एक्शन, रोमांस और थ्रिलर के तड़के से भरी मोबिए 'बागी 2' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज में एक है| मूवी ने रु 165 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. जहां 'बागी' में तिगर श्रॉफ का साथ श्रद्धा कपूर ने दिया था वहीं 'बागी2' में उनके साथ उनके रीयल लाइफ की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी ने काम कियाक था और इस जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था|
फिल्म की कहानी:
फिल्म की शुरुआत होती है, रॉनी (टाइगर श्रॉफ) और नेहा (दिशा पटानी) से, दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। रॉनी की नेहा से मुलाकात कॉलेज में होती है। धीमे-धीमे कुछ ऐसा होता जाता है कि दोनों की दोस्ती प्यार में बदल जाती है और फिर ये दोनों शादी का फैसला लेते हैं। लेकिन रॉकी और नेहा की शादी से कुछ समय पहले नेहा के साथ एक हादसा होता है जो एक पल में इनकी प्यार की दुनिया को उजाड़ देता है। फिर यहीं से शुरू होता है रॉकी का एक्शन वाला अवतार। हादसे के बाद फिल्म में आता है ट्विस्ट और शुरू होता है एक्शन का डबल डोज। इसी बीच रॉकी एक बच्चे को ढूंढकते नजर आते हैं। फिल्म की कहानी इसी किडनैप हुए बच्चे की तलाश के इर्द गिर्द घूमती है। जिसमें समय समय पर रोमांस और एक्शन दोनों का तड़का फैंस को देखने को मिलेगा। पढ़िए पूरा रिव्यू:
- अगर आप नहीं देख पाए मूवी 'सोनू के टीटू की स्वीटी' तो फिर से देख सकते हैं इस दिन