घरवालों के खिलाफ जाकर की थी शादी, अब पत्नी प्राची से तलाक लेना चाहते हैं एक्टर पंकित ठक्कर
By अनिल शर्मा | Updated: June 26, 2021 11:39 IST2021-06-26T11:28:09+5:302021-06-26T11:39:55+5:30
पंकित के मुताबिक वह महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं ताकि मैं तलाक के लिए फाइल कर सकूं। हम 2015 से अलग रह रहे हैं और...

घरवालों के खिलाफ जाकर की थी शादी, अब पत्नी प्राची से तलाक लेना चाहते हैं एक्टर पंकित ठक्कर
टीवी एक्टर पंकित ठक्कर और उनकी पत्नी प्राची के बीच मनमुटाव हो गया है। लिहाजा पंकित पत्नी प्राची से तलाक लेना चाहते हैं। एक्टर के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से अभी मामला रूका हुआ है। पंकित ने ये भी खुलासा किया है कि वह साल 2015 से अलग रह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंकित आपसी सहमति से तलाक लेंगे।
पंकित के मुताबिक वह महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं ताकि मैं तलाक के लिए फाइल कर सकूं। हम 2015 से अलग रह रहे हैं और अब हम दोनों खुद को एक बेहतर जगह और जीवन में खुशहाल स्थिति में पाते हैं। हम अभी भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और चीजें हैं हमारे बीच बहुत स्पष्ट।
प्राची ही करेंगी बेटे की परवरिश
हमने पारस्परिक रूप से अपने बेटे के प्रति जिम्मेदार रहने का फैसला किया है। और बेटे को उसकी मां के साथ रहने में मुझे आपत्ति नहीं है।पंकित ने कहा कि उन्होंने अपनी माँ को बचपन में ही खो दिया लिहाजा एक बच्चे के जीवन में एक माँ की कितनी अहमियत है, बखूबी समझते हैं। एक्टर ने कहा कि वे और प्राची आपसी सहमति से तलाक दाखिल कर रहे हैं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।
परिवार के खिलाफ जाकर शादी की
पंकित ने ये भी कहा कि वह प्राची का सम्मान करते हैं। बकौल पंकित, कई बार चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं। हमने एक साथ रहने की पूरी कोशिश की लेकिन हम असफल रहे और आखिरकार अलग रहने का फैसला किया। मैंने उससे प्यार किया और अपने परिवार के खिलाफ जाकर उससे शादी की। क्योंकि वह मुझसे आठ साल बड़ी थी और मैं उस समय सिर्फ 21 साल का था। मैं अपने करियर के चरम पर था और मुझे विश्वास था कि भगवान मुझे वह सब कुछ दे रहे हैं जिसकी मैं कामना करता हूं।