Bigg Boss 12: ये हैं बिग बॉस 12 के टॉप 5 फाइनलिस्ट, कोई है क्रिकेटर तो कोई है वकील- जानें सबके बारे में यहां

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 30, 2018 08:05 IST2018-12-30T08:05:12+5:302018-12-30T08:05:12+5:30

Bigg Boss Season 12 Finalist: बिग बॉस 12 शो के शुरू में किसी को भी शायद अंदाज नहीं होगा कि सुर्खियों से भरे इस सीजन में ये 5 फाइनलिस्ट होंगे। आइए हम आपको हर के अंदर बचे पाचों प्रतियोगियों के बारें में बताते हैं।

Top 5 finalist of Bigg Boss Season 12 Dipika, Romil Chaudhary, Deepak, Sreesanth profile, life history, profession and background | Bigg Boss 12: ये हैं बिग बॉस 12 के टॉप 5 फाइनलिस्ट, कोई है क्रिकेटर तो कोई है वकील- जानें सबके बारे में यहां

ये हैं बिग बॉस 12 के टॉप 5 फाइनलिस्ट

साल 2018 खत्म होने के साथ फैंस के दिलों पर राज करने वाला टीवी शो बिग बॉस भी चंद घंटो में खत्म होने वाला है। आखिरकार शो का 30 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले होगा है। सीजन 12 की ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के नाम होगी, रविवार की रात को हो जाएगा। फिलहाल घर के अंदर 5 कंटेस्टेंट्स हैं। टॉप-5 में 3 सेलेब्रिटी और 2 कॉमनर सदस्य हैं। सोशल मीडिया ट्रेंड्स दीपिका, श्रीसंत में से किसी एक के विजेती बनने का दावा कर रहे हैं। आइए हम आपको हर के अंदर बचे पाचों प्रतियोगियों के बारें में बताते हैं।

श्रीसंत

श्रीसंत क्रिकेट की दुनिया से हैं उनकी चाहने वालों की लिस्ट देखते बनती है। कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स क्रिकेटर के सपोर्ट में हैं. श्रीसंत की फैन आर्मी ट्विटर पर कई सारे #अकाउंट के जरिए धुआंधार सपोर्ट इकट्ठा कर रही है। BCCI बैन के बाद वे एक्टिंग में सक्रिय हुए। मलयालम इंडस्ट्री में वे विलेन के रोल में फेमस हैंषकेरल और बाकी साउथ इंडियन स्टेट्स में श्रीसंत के काफी फैंस हैं।

दीपिका कक्कड़

छोटे पर्दे पर ससुराल सिमर सीरियर के जरिए फैंस के दिलों पर राज करने वाली दीपिका को भी हर कोई जानता है।  एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम टीवी वर्ल्ड का पॉपुलर चेहरा हैं। फेवरेट बहू कैटिगरी में दीपिका ने कई अवॉर्ड्स जीते। उनके विनर बनने के भरपूर चांस है. टीवी वर्ल्ड से उन्हें सेलेब्स का काफी सपोर्ट मिल रहा है। दीपिका ने ससुराल सिमर के अलावा कोई और शो फिलहाल नहीं जीता है। बिग बॉस हाउस में दीपिका के वजूद पर अक्सर सवाल उठे हैं।

करणवीर बोहरा

करणवीर बिग बॉस हाउस के तीसरे सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट हैं। वह छोटे पर्दे के सबसे पुराने चेहरा हैं। उन्होंने कसौटी जिंदगी की सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई सीरियल में काम किया हुआ है। महानता दिखाने के चक्कर में केवी ने शो में अपनी नैय्या डुबाई। हालांकि नागिन फेम एक्टर के फैंस को उनके गेम से कोई फर्क नहीं पड़ा। टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर रोमांटिक हीरो रहे केवी का स्टारडम दीपिका, श्रीसंत के कम नहीं है। ऐसा भी संभव है कि बड़ा उलटफेर हो जाए और केवी विनर बन जाए।

दीपक ठाकुर

गायक दीपक ठाकुर की यूपी और बिहार में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। दीपिका अनुराग कश्यक की फिल्मों में गाना गा चुके हैं। वह बिहार के आथर गांव से से आते हैं। दीपक की सादगी और रुरल टच, उन्हें बाकी कंटेस्टेंट से अलग बनाता है। दीपक बिहार के स्टार बन चुके हैं।उनकी फैन फॉलोइंग को कम आंकना अनुचित होगा। अपनी सूझ-बूझ, स्ट्रैटजी और एंटरटेनमेंट फैक्टर से दीपक ने दर्शकों को इंप्रेस किया है। वहीं दीपिका तीसरे नंबर हैं।

रोमिल चौधरी

हरियाणा के वकील रोमिल चौधरी को सीजन 12 का मास्टरमाइंड कहा गया है। रोमिल शुरू से शो के विजेता के रुप में देखे जा रहे थे। उन्होंने अपनी सूझ बूझ से कई टास्क जीते हैं। रोमिल को हरियाणा और यूपी बेल्ट का खासा सपोर्ट हासिल है। रोमिल शो में अपने जोड़ीदार निर्मल सिंह के साथ आए थे। एक बार रोमिल एविक्ट होते होते बचे हैं।रोमिल के जाट फैंस को कम आंकना सबसे बड़ी गलती होगी. सोशल मीडिया पर वकील बाबू के फैंस एग्रेसिव सपोर्ट दिखा रहे हैं। अब कहा जा रहा है कि वह पैसे लेकर घर से फाइनल से पहले बाहर हो जाएंगे।

English summary :
With the end of the year 2018, reality show Bigg Boss Season 12 hosted by Salman Khan, which rules the hearts of the fans, is also edging towards it's BB 12 finale. Bigg Boss 12 show Grand Finale is on 30 December. The BB season 12 trophy winner name will be announced on 30 December. There are currently 5 Contestants inside the BB house. Deepak Thakur, Romil Chaudhary, Dipika Kakar, S. Sreesanth and Karanvir Bohra Top 5 finalist of Bigg Boss Season 12 profile, life history, profession and background.


Web Title: Top 5 finalist of Bigg Boss Season 12 Dipika, Romil Chaudhary, Deepak, Sreesanth profile, life history, profession and background

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे