TRP: ये शो बना इस हफ्ते छोटे पर्दे का बादशाह, कपिल शर्मा शो को भी मिला उछाल, देखें टीआरपी की पूरी लिस्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 19, 2019 07:29 IST2019-04-19T07:29:50+5:302019-04-19T07:29:50+5:30

हर बार की तरह से इस बार भी टीरआरपी की रेस में कोई शोज आगे पीछे रहे तो कुछ इस रेस से बाहर भी हो गए।

the kapil sharma now reach at 4th spot in week tv trp ratings | TRP: ये शो बना इस हफ्ते छोटे पर्दे का बादशाह, कपिल शर्मा शो को भी मिला उछाल, देखें टीआरपी की पूरी लिस्ट

कपिल शर्मा

छोटे पर्दे पर टी आर पी रेटिंग के मामले में इस बार भी बड़े सरप्राइज़ मिले हैं l हर  बार की तरह से इस बार भी टीरआरपी की रेस में कोई शोज आगे पीछे रहे तो कुछ इस रेस से बाहर भी हो गए। खतरों के खिलाड़ी के अलविदा कहने के बाद से एक नंबर की रेस में हर कोई शो है। हर हफ्ते अब कोई नया शो इस पर पहुंच रहा है। इस बार की बात करें तो नागिन 3 को बड़ा फायदा मिला है जबकि कपिल शर्मा भी एक स्थान के उछाल लेने में कामयाब हुए हैं।

कुमकुम भाग्य

पिछली बार शब्बीर अहलुवालिया और सृति झा स्टारर शो कुमकुम भाग्य ने पहला स्थान हासिल किया था और इस बार अपना स्थान बरकारर रखा है l 

कुल्फी कुमार बाजेवाला

दूसरी पायदान पर मोहित मलिक और आकृति शर्मा का शो कुल्फ़ी कुमार बाजेवाला है, जो पिछली बार भी इसी स्थान था।

नागिन

टॉप फाइव में रहने वाला नागिन इस बार 5 के अंदर है। पिछली पांचवे स्थान पर रहा सुरभि ज्योति, पीरल वी पुरी और अनीता हसनंदानी स्टारर नागिन 3 इस बार तीसरे स्थान पर काबिज़ हुआ हैl

कपिल शर्मा शो

 कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा शो ने फिर से इसके टीम मेम्बर्स के चेहरे पर राहत ला दी हैl ये शो जो पिछली बार की रेटिन्स में पांचवे स्थान पर था, इस बार एक पायदान ऊपर आ कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। 

कुंडली भाग्य

पिछली बार से एक साथ नीचे आ कर धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या स्टारर कुंडली भाग्य तीसरे स्थान पर आ गया था लेकिन इस बार दो स्थान और नीचे गिर गया है । पांचवें स्थान पर कुमकुम भाग्य अब पहुंच गया है।

Web Title: the kapil sharma now reach at 4th spot in week tv trp ratings

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे