'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉ हाथी का निधन, मोटापे की वजह से आया हार्ट अटैक!
By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 9, 2018 13:55 IST2018-07-09T13:55:27+5:302018-07-09T13:55:27+5:30
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 10 साल पूरे करने जा रहा है, इसलिए आज सेट पर इसको लेकर एक मीटिंग भी थी. लेकिन उससे पहले ही ये बुरी खबर आ गई।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉ हाथी का निधन, मोटापे की वजह से आया हार्ट अटैक!
नई दिल्ली, 9 जुलाईः सब टीवी के चर्चित टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉ हंसराज हाथी का सुपरहिट किरदान निभाने वाले कवि कुमार आजाद का निधन हो गया। जिस समय उनको हार्ट अटैक आया वो छुट्टी पर थे। उन्होंने तबियत का हवाला देते हुए शो के प्रोड्यूसर से आज सेट पर ना आने की बात कही थी। कवि कुमार ने छोटे पर्दे के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन उनको असली प्रसिद्धि तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही मिली।
कवि कुमार जेठालाल के खास दोस्त डॉ हाथी का किरदार निभाते थे। वो गोकुलधाम सोसाइटी के ऐसे सदस्य थे जिन्हें हर किसी का भरपूर प्यार मिलता था। उनके डायलॉग खाने-पीने से जुड़े हुए थे। उनका वजन ज्यादा था। माना जा रहा है कि मोटापे की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
SAD NEWS :
— RJ ALOK (@OYERJALOK) July 9, 2018
" तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के हाथी की हुई मौत
Kavi Kumar Azad famously known as Dr.Hansraaj Hathi in tarah mehta ka ulta chasmaserial died due to heart attack at Miraroad Wockhart Hospital...#RIP dost #RjAlokpic.twitter.com/omuPf9sPlP
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कवि कुमार ने सोमवार सुबह तबियत का हवाला देते हुए छुट्टी ली थी। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 10 साल पूरे करने जा रहा है, इसलिए आज सेट पर इसको लेकर एक मीटिंग भी थी. लेकिन उससे पहले ही ये बुरी खबर आ गई।