निक्की तंबोली ने भाई की पहली पुण्यतिथि पर लिखा भावुक पोस्ट, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Published: May 4, 2022 06:18 PM2022-05-04T18:18:40+5:302022-05-04T18:21:50+5:30

आज यानि 4 मई को निक्की तंबोली के भाई की पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर निक्की ने सोशल मीडिया पर अपने भाई के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ के साथ उन्होंने आंखों को नम कर देने वाला मैसेज भी लिखा.

Nikki Tamboli remembers her brother on his first death anniversary | निक्की तंबोली ने भाई की पहली पुण्यतिथि पर लिखा भावुक पोस्ट, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

निक्की तंबोली ने भाई की पहली पुण्यतिथि पर लिखा भावुक पोस्ट, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Highlightsनिक्की तंबोली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है. आज यानि 4 मई को निक्की तंबोली के भाई की पहली पुण्यतिथि है.

मुंबई: पिछला साल निक्की तंबोली के लिए काफी भयानक रहा. सल्रसल, निक्की ने साल 2021 में अपने भाई को खो दिया. इस कठिन समय से उभरना एक्ट्रेस के लिए किसी मुश्किल से कम नहीं था. बता दें कि निक्की को अक्सर ही अपने भाई के बारे में बात करते हुए देखा जाता है. एक्ट्रेस उन्हें अपनी हिम्मत बताती हैं. ऐसे में आज यानि 4 मई को निक्की तंबोली के भाई की पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर निक्की ने सोशल मीडिया पर अपने भाई के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ के साथ उन्होंने आंखों को नम कर देने वाला मैसेज भी लिखा.

बता दें कि निक्की तंबोली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "पिछला साल मेरे लिए सबसे लंबा, सबसे कठिन और सबसे दुखद 365 दिन रहे क्योंकि आप मेरे साथ नहीं थे. आफ्टरलाइफ आप पर मेहरबान हो. मुझे आपकी बहुत याद आती है, छोटे भाई! आपको विदा हुए एक वर्ष बीत गया, लेकिन मेरा हृदय अब भी आपके लिए घायल है. एक साल इतना लंबा समय नहीं लगता लेकिन आपके बिना यहां यह एक अनंत काल जैसा महसूस होता है."

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "समय एक मरहम लगाने वाला माना जाता है, लेकिन एक साल के बाद भी यह पहले दिन की तरह ही दर्दनाक होता है, इस दर्द से आगे बढ़ने के लिए मैं कुछ भी करूं, अंदर गहरे में मुझे हमेशा पता चलेगा कि मैं आपको फिर कभी गले नहीं लगा पाउंगी. भाई आपने मुझे मजबूत बनना सिखाया लेकिन खेद है कि मैं आपको निराश कर रही हूं. मैं यह स्वीकार करने के लिए कभी भी मजबूत नहीं हो सकती कि आप अब यहां नहीं हैं. एक परिवार अपने प्रियजनों को खोने से कभी नहीं उभर पाउंगी. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितने समय पहले या प्रिय व्यक्ति कितने साल का था या उनकी मृत्यु कैसे हुई."

एक्ट्रेस निक्की तंबोली आखिरी में लिखती हैं, "परिवार अपनी बची हुई जिंदगी के हर पल इसी दर्द के साथ जीता है. अलविदा प्रिय भाई आप अनन्त विश्राम के पात्र हैं, आपने एक की इतनी परवाह की और सभी को पाकर मैं धन्य हो गया. 4.05.22021"

Web Title: Nikki Tamboli remembers her brother on his first death anniversary

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे