माही विज-जय भानुशाली के कुक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक्ट्रेस को दे रहा था जान से मारने की धमकी

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 2, 2022 18:07 IST2022-07-02T18:05:49+5:302022-07-02T18:07:05+5:30

माही विज ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए इस मामले के बारे में बताया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने इन ट्वीट्स को डिलीट कर दिया। माही ने ट्वीट्स के माध्यम से आरोप लगाया था कि उन्होंने और जय ने कुछ दिनों पहले जिस कुक को काम पर रखा था, वह कथित तौर पर उनसे चोरी कर रहा था।

Mahhi Vij Jay Bhanushali cook arrested by Mumbai Police for giving death threats to actress | माही विज-जय भानुशाली के कुक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक्ट्रेस को दे रहा था जान से मारने की धमकी

माही विज-जय भानुशाली के कुक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक्ट्रेस को दे रहा था जान से मारने की धमकी

Highlightsमाही विज ने आरोप लगाया था कि उसने खंजर घोंपने की धमकी दी थी।माही ने यह भी लिखा था कि वो अपनी और अपनी बेटी की जान के लिए डरी हुई थी।

मुंबई: टेलेविजन के स्टार कपल माही विज और जय भानुशाली ने अपने कुक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, उनके कुक ने कथित तौर पर उन्हें और उनकी दो साल की बेटी तारा को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद माही और जय ने 29 जून को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि कुक को बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया है। कुक की पहचान संतोष यादव (40) के रूप में हुई है।

जुहू के नेहरू नगर निवासी संतोष ने वेतन विवाद के चलते माही के परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "एक्टर ने ट्विटर के जरिए पुलिस से संपर्क किया था और बाद में ओशिवारा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोपी पर 29 जून को आईपीसी की धारा 509 (शब्द, इशारा या एक महिला की शील का अपमान करने का इरादा), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने उसे उसी दिन गिरफ्तार कर लिया और 30 जून को उसे अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट में पेश किया गया।"

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी संजय लतकर ने मामले में कुक की गिरफ्तारी के बारे में मिड-डे डॉट कॉम से पुष्टि की। बताते चलें कि माही विज ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए इस मामले के बारे में बताया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने इन ट्वीट्स को डिलीट कर दिया। माही ने ट्वीट्स के माध्यम से आरोप लगाया था कि उन्होंने और जय ने कुछ दिनों पहले जिस कुक को काम पर रखा था, वह कथित तौर पर उनसे चोरी कर रहा था।

उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि उसने खंजर घोंपने की धमकी दी थी। माही ने यह भी लिखा था कि वो अपनी और अपनी बेटी की जान के लिए डरी हुई थी। आगे के ट्वीट में उन्होंने कहा था कि कुक को जय और पुलिस ने पकड़ लिया और उसे जमानत पर छोड़ना उसके परिवार के लिए जोखिम भरा हो सकता है। 

Web Title: Mahhi Vij Jay Bhanushali cook arrested by Mumbai Police for giving death threats to actress

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे