Khatron Ke Khiladi 11 में स्टंट के दौरान इस एक्टर को लगी गहरी चोट, कैप टाउन में चल रही है शूटिंग
By अनिल शर्मा | Updated: June 18, 2021 15:30 IST2021-06-18T15:22:40+5:302021-06-18T15:30:46+5:30
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वरुण को हाथ में चोट लगी थी। पहली नजर फैक्चर की संभावना जताई जा रही थी लेकिन अस्पताल में एडमिट कराने के कुछ घंटों बाद ही वह अच्छी महसूस कर रहे थे। वरुण को सलाह दी गई थी कि 2 से 3 दिन आराम करें, लेकिन...

Khatron Ke Khiladi 11 में स्टंट के दौरान इस एक्टर को लगी गहरी चोट, कैप टाउन में चल रही है शूटिंग
स्टंट टीवी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 11) के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है। शो के कंटेस्टेंट और एक्टर वरुण सूद (Varun Sood)एक स्टंट परफॉर्म करते हुए चोटिल हो गए जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, साउथ अफ्रीका के कैप टाउन में शो की शूटिंग चल रही है। वरुण सूद तीन से चार दिन पहले एक खतरनाक स्टंट करते हुए चोटिल हुए थे। इस हादसे के बाद वरुण को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका अच्छे से इलाज हुआ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वरुण को हाथ में चोट लगी थी। पहली नजर फैक्चर की संभावना जताई जा रही थी लेकिन अस्पताल में एडमिट कराने के कुछ घंटों बाद ही वह अच्छी महसूस कर रहे थे। वरुण को सलाह दी गई थी कि 2 से 3 दिन आराम करें, लेकिन वह उसी दिन सेट पर जा पहुंचे। वहीं खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी ने इस बात को सुनिश्चित किया है कि दोबारा ऐसा ना हो। ताकि किसी भी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट को चोट न पहुंचे।
वरुण सूद रोडीज और स्प्लिट्सविला का हिस्सा रह चुके हैं। इस बार वह खतरों के खिलाड़ी 11 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे। वे सेट से हर रोज फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में वरुण सूद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ पोस्ट्स शेयर की थीं जिसमें वह अपने स्टंट्स के लिए तैयारी करते हुए देखे गए थे।