जोश ऑल स्टार्स 2 की सफलता का जोश ने मनाया जश्न, शीर्ष 15 क्रिएटर्स को किया सम्मानित
By मनाली रस्तोगी | Updated: February 28, 2023 15:32 IST2023-02-28T15:31:52+5:302023-02-28T15:32:05+5:30
जोश ऑल स्टार्स 2 लघु-वीडियो के लिए एक औपचारिक प्रशिक्षण अकादमी रही है और इससे हजारों क्रिएटर्स को लाभ हुआ है।

जोश ऑल स्टार्स 2 की सफलता का जोश ने मनाया जश्न, शीर्ष 15 क्रिएटर्स को किया सम्मानित
भारत में सबसे लोकप्रिय और सबसे तेजी से बढ़ने वाले शॉर्ट वीडियो ऐप में से जोश अपने क्रिएटर्स को स्वीकार करने और दर्शकों से जुड़ने का मौका कभी नहीं चूकता। जोश ऑल स्टार्स की अभूतपूर्व सफलता को देखते हुए प्रमुख कार्यक्रम हिंदी, मलयालम, भोजपुरी और बांग्ला में अपने दूसरे संस्करण के साथ आया।
जोश ऑल स्टार्स 2 लघु-वीडियो के लिए एक औपचारिक प्रशिक्षण अकादमी रही है और इससे हजारों क्रिएटर्स को लाभ हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि कार्यक्रम को बड़ी संख्या में भाग लेने वाले क्रिएटर्स से भारी प्रतिक्रिया मिली है। सभी प्रतिभागियों में से फ्लैगशिप प्रोग्राम ने उन शीर्ष 15 क्रिएटर्स को सम्मानित किया जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान बेहद अच्छा प्रदर्शन किया और भारी वृद्धि दिखाई और साथ ही उन्हें पर्याप्त अवसर भी मिले।
देखें 15 क्रिएटर्स की लिस्ट
1- स्मीलुजीवन
2- दीप्ति शर्मा
3- शत्रुघ्न
4- एमजे सलमान खान डांसर
5- सिलपा
6-विक्की माहिर
7- तरणजीत सिंह
8- मेघा
9- रीना के चौधरी
10- दीपक यादव
11- रितेश राजवीर
12- गोविन्द
13- किशोर
14- श्रीदिया
15- मुरलीपार्वती