सलमान खान का सबसे पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस पिछले कई दिनों से विवादों का घर बना हुआ है। इसमें आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। बीते दिनों बिग बॉस के घर में घरवालों को काफी बड़ा झटका लगा था। ये झटका इसलिए लगा क्योंकि बिग बॉस ने कैप्टेंसी की चारों दावेदारी रद्द कर दी थी। यानी इस हफ्ते घर में कोई भी कैप्टन नहीं होगा।
अब बात करते हैं नए एपिसोड की तो आज के एपिसोड का एक प्रोमो कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस प्रोमो में हिंदुस्तानी भाऊ नजर आ रहे हैं। हिन्दुस्तानी भाऊ किसी बात को लेकर भड़के हुए नजर आ रहे है। हिन्दुस्तानी भाई गार्डेन एरिया में लगे कैमरे को ओर देखते हुए कह रहे है कि, 'फिर से हिन्दुस्तानी भाऊ आपकी सेवा में हाजिर है। अब टाइम हो चुका है उस बड़े होठ की छिपकली को सबक सिखाने का। ये मेरा वो मेरा...वह चिढकी नम्बर वन है।'
हिंदुस्तानी भाऊ की बात सुनकर माहिरा तिलमिला जाती है और वह पारस छाबरा पर भड़क जाती है और उनसे कहती है कि, 'तुमने उन्हें क्यों बोला बड़े होठ....बड़े होठ....तमीज से बात किया कर ना यार..।' माहिरा की बात सुनकर पारस भी उन्हें खूब खरी खोटी सुनाते है।
नीचे देखें Bigg Boss 13 के आज के एपिसोड की झलक...