टीवी जगत के सबसे चर्चित और विवादित शो बिग बॉस में जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है। पिछले कुछ दिन पहले सिद्धार्थ डे को घर छोड़कर जाना पड़ा था तो वहीं कुछ नए लोगों ने घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। इस एंट्री में तेहसीन पूनावाला, खेसारी लाल यादव और शेफाली जरीवाला के नाम शामिल थे। लेकिन अब हाल ही में 'बिग बॉस 13' को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें यह बात कही जा रही है कि इस बार शो की कोई जबरदस्त कंटेस्टेंट घर छोड़कर जा सकती है।
जिस बात का हम जिक्र कर रहे हैं उसका खुलासा खुद 'बिग बॉस' के फैनपेज बिग बॉस खबरी ने किया है। इस पेज पर यह जानकारी दी गई है कि 'बिग बॉस 13' की दमदार एक्ट्रेस शेफाली बग्गा घर को अलविदा कह देंगी। वहीं, अन्य कंटेस्टेंट रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी को सीक्रेट रूम में भेज दिया जाएगा।