मुंबई, 19 सितम्बर: अपने उटपटांग हरकतों और बयानों के लिए फेमस राखी सावंत अक्सर कुछ ऐसा करती हैं जिसके कारण वह चर्चा में आ जाती हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों में आइटम डांस कर चुकी राखी को मालूम है कि मीडिया की सुर्खियों में कैसे आना है। हाल ही में राखी ने बिग बॉस सीजन 12 के कंटेस्टेंट अनूप जलोटा और जसलीन भरुचा पर अपना निशाना साधाते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
राखी इस वीडियो में कहती हैं कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि अनूप जलोटा जी कि इतनी हॉट गर्लफ्रेंड है। जसलीन तो बहुत ही हॉट हैं। राखी, अनूप जलोटा का गाना 'ऐसी लागी लगन' भी गाती हैं। हालांकि इस गाने में वो मीरा की जगह जसलीन का नाम लेती हैं। इतना ही नहीं राखी ये तक कह देती हैं अनूप जी आपका एक पैर कब्र में है और....
बता दें कि जसलीन और अनूप को लेकर सोशल मीडिया पर भी खिल्ली उड़ाई जा रही है। अब तक उन पर कई मीम्स भी बन चुके हैं। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि अनूप कैसे इतनी छोटी लड़की को डेट कर रहे हैं।
बता दें कि बिग बॉस के घर में एंट्री के दौरान 65 साल अनूप और जसलीन ने कबूल किया था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। वैसे अनूप की तीन शादियां हुई हैं और तीनों ही ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई।