बिग बॉस 12 में जब भजन गायक अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू के साथ एंट्री की और दोनों के रिश्ते का खुलासा किया तो हर कोई चौंक गया। घर के अंदर दोनों के बीच रोमांस भी देखा गया। हांलाकि अब अनूप घर से बाहर हो गए हैं और उन्होंने जसलीन से अलग होने का ऐलान भी कर दिया है। लेकिन घर में अकेले होने के बाद भी जसलीन अब बहुत शानदार गेम खेल रही हैं।
ऐसे में जसलीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सिंगिंग और डांसिंग दोनों का भीगा भीगा तड़का लगाती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बारिश हो रही है और दीपिका कक्कड़ और मेघा धाड़े बैठी हुई हैं जबकि सुरभि राणा बारिश में भीग रही हैं। इस भीगे हुए माहौल को अपनी गायकी और डांसिंग से जसलीन मथारू और भी हसीन बना रही हैं।
वह मोहरा फिल्म का गाना टिप टिप बरसा पानी बेहर खूबसूरती के साथ गाती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह अपने हाथों नें भी पानी बीच बीच में थोड़ी थोड़ा लेती हैं। ऐसे में जसलीन के फैंस को उनका एक बिना भीगने वाला अंदाज खासा भा गया है।
वहीं, अगर जसलीन की बात की जाए तो वह घर के अंदर इन दिनों श्रीसंत, दीपिका कक्कड़, मेघा धाड़े के साथ मिलकर खेल रही हैं। उनको घर के अंदर अब हर जगह बोलते और अपनी जगह बनाते फैंस देख रहे हैं। यही कारण है कि उनके पहले और लोग निकल रहे हैं जबकि वो अभी तक टिकी हुई हैं।