Telangana Elections 2023: कांग्रेस ने के. कविता की चुनाव आयोग से की शिकायत, आचार संहिता के उल्लघंन का लगा आरोप

By अंजली चौहान | Updated: November 30, 2023 11:52 IST2023-11-30T11:48:59+5:302023-11-30T11:52:15+5:30

कांग्रेस ने मतदान के दिन वोट मांगने के लिए बीआरएस एमएलसी के कविता के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

Telangana Elections 2023 Congress K. Kavita's complaint to the Election Commission allegation of violation of code of conduct | Telangana Elections 2023: कांग्रेस ने के. कविता की चुनाव आयोग से की शिकायत, आचार संहिता के उल्लघंन का लगा आरोप

फाइल फोटो

Telangana Elections 2023: तेलंगाना में आज मतदान हो रहे हैं और राज्य में कांग्रेस, बीजेपी और बीआरएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। गुरुवार सुबह से राज्य में मतदान हो रहे हैं। इस बीच, कांग्रेस ने भारत रक्षा समिति (बीआरएस) नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस का आरोप है कि के कविता ने आचार सहिंता का उल्लंघन किया है और उन्होंने मतदान के दिन अपनी पार्टी के लिए वोट मांगे।

तेलंगाना कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और चुनाव आयोग समन्वय समिति के अध्यक्ष जी निरंजन ने कहा कि कविता ने लोगों से अपनी पार्टी के लिए वोट करने की अपील करके चुनाव संहिता का उल्लंघन किया है। डीएवी स्कूल, बंजारा हिल्स में मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए, कविता ने मतदाताओं से बीआरएस के लिए वोट करने की अपील की जो कि कोड का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इसे तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारी विकासराज के संज्ञान में लाया गया है।

मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के साथ घोषित किए जाएंगे, जहां 7 नवंबर से 25 नवंबर के बीच मतदान हुआ है। इन राज्यों में तेलंगाना मतदान करने वाला आखिरी राज्य है।

निवर्तमान मुख्यमंत्री और बीआरएस के संस्थापक, के चंद्रशेखर राव या केसीआर, दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं: उनकी मूल सीट, गजवेल, और कामारेड्डी। 2018 के चुनावों में, केसीआर ने गजवेल में 58,000 से अधिक वोटों से जीत हासिल की। इस बार उनका मुकाबला गजवेल में भाजपा नेता ईटेला राजेंदर और कामारेड्डी में कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख रेवंत रेड्डी से है।

उनके बेटे और तेलंगाना के मंत्री के टी रामाराव सिरसिला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसे उन्होंने 2018 में 89,000 से अधिक मतों के महत्वपूर्ण अंतर से जीता था। इटेला राजेंदर और रेवंत रेड्डी दोनों भी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें हुजूराबाद में इटेला और कोडंगल में रेवंत रेड्डी शामिल हैं।

बता दें कि अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में 35,655 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है। कुल 106 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि 13 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित सीटों पर प्रक्रिया शाम 4 बजे समाप्त होगी। 

Web Title: Telangana Elections 2023 Congress K. Kavita's complaint to the Election Commission allegation of violation of code of conduct

तेलंगाना से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे