चीनी कंपनी भारत के ISRO की तकनीक का करेगी इस्तेमाल, पहली बार स्मार्टफोन में मिलेगा ये शानदार फीचर
By ज्ञानेश चौहान | Updated: February 26, 2020 13:55 IST2020-02-26T13:55:23+5:302020-02-26T13:55:23+5:30
इस टेक्नोलॉजी के जरिए भारत और इसकी मुख्य भूमि के 1500 किमी के दायरे में किसी भी जगह की सटीक स्थिति का पता लगाया जा सकता है।

चीनी कंपनी भारत के ISRO की तकनीक का करेगी इस्तेमाल, पहली बार स्मार्टफोन में मिलेगा ये शानदार फीचर
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की टेक्नोलॉजी अपने नए स्मार्टफोन में शामिल करने जा रही है। इस टेक्नोलॉजी का नाम 'भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम' (NavIC) है। इसके जरिए भारत और इसकी मुख्य भूमि के 1500 किमी के दायरे में किसी भी जगह की सटीक स्थिति का पता लगाया जा सकता है।
भारत में पहली बार होगा ऐसा
ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जब कोई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ISRO के साथ भारत में बनाई गई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। यानी Xiaomi अब ऐसी कंपनी बन गई है, जो भारत में पहली बार स्मार्टफोन्स में NavIC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी।
2020 में स्मार्टफोन में मिलेगी ये तकनीक
कंपनी का कहना है कि इसे जल्द ही उनके कई स्मार्टफोन्स में उपलब्ध कराया जाएगा, यानी 2020 में कई Xiaomi स्मार्टफोन्स में NavIC टेक्नोलॉजी को उपलब्ध कराया जाएगा। इन सभी स्मार्टफोन्स की कीमत अलग-अलग होगी।
'मेक इन इंडिया' का होगा विस्तार
Xiaomi ने बताया कि यह सब कंपनी की रिसर्च और डवलपमेंट समेत ISRO और क्वालकॉम के प्रयास के चलते संभव हो पाया है। कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि वह भारत के 'मेक इन इंडिया' के अपने वादे का विस्तार कर पाए।
NavIC में सात सैटेलाइट्स
हाल ही में क्वालकॉम ने इस तकनीक को अपने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन मोबाइल प्लेटफॉर्म पर शुरू किया है। NavIC एक ऐसी टेक्नोलॉजी है में सात सैटेलाइट्स शामिल हैं। इनमें से तीन हिंद महासागर पर जियो स्टैटिनरी ऑर्बिट में हैं। वहीं, 4 जियोसिंक्रोनस ऑर्बिट में हैं। यह किसी भी जगह की सटीक स्थिति उपलब्ध कराने में सक्षम है।