Xiaomi Redmi S2 आज होगा लॉन्च, बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन होने का दावा, जानें फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 10, 2018 12:23 IST2018-05-10T12:23:14+5:302018-05-10T12:23:14+5:30

Xiaomi ने दावा किया है कि Redmi S2 के बेस्ट सेल्फी रेडमी स्मार्टफोन होने वाला है।

Xiaomi Redmi S2 Launch Today: Expected Specifications, Price, and Feature | Xiaomi Redmi S2 आज होगा लॉन्च, बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन होने का दावा, जानें फीचर्स

Xiaomi Redmi S2 आज होगा लॉन्च, बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन होने का दावा, जानें फीचर्स

Highlightsसेल्फी कैमरा Redmi S2 की सबसे अहम खासियत होगीइस फोन को जल्द ही भारतीय मार्केट में भी उतारा जाएगा

नई दिल्ली, 10 मई। Xiaomi गुरूवार को अपने 'बेस्ट रेडमी स्मार्टफोन' Redmi S2 को लॉन्च करेगी। कंपनी इस डिवाइस को बजट सेगमेंट में पेश कर रही है। इस फोन को खास तौर पर चीनी मार्केट और इंडियन मार्केट को ध्यान में रख कर बनाया गया है। बता दें कि कंपनी ने दावा किया है कि Redmi S2 के बेस्ट सेल्फी रेडमी स्मार्टफोन होने वाला है। फिलहाल इस फोन को आज चीन में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, भारतीय बाजार में भी यह फोन जल्द दस्तक देने वाला है।

पिछले कुछ हफ्तों में रेडमी एस2 की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर को लेकर कई किस्म की जानकारियां सामने आई हैं। ऐसे में गुरुवार को लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन से आप ये उम्मीदें कर सकते हैं। खबरों कि मानें तो हैंडसेट के लिए Suning.com शाओमी की एक्सक्लूसिव सेल्स पार्टनर होगी।

इसे भी पढ़ें: Google Assistant में सुनाई देगी अब इस सिंगर की आवाज, 6 नई भाषाएं जुड़ी

Redmi S2 कीमत

रेडमी S2 की कीमत कई बार लीक हो चुकी है। दावा किया गया है कि इस हैंडसेट के तीन वेरिेएंट होंगे- 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज। रिपोर्ट बताती है कि Redmi S2 की कीमत 1,000 चीनी युआन (करीब 10,600 रुपये) है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह कीमत कितने रैम+स्टोरेज वेरिएंट के लिए तय की गई है। दूसरी तरफ, अलीएक्सप्रेस वेबसाइट पर 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 165.99 डॉलर (करीब 11,100 रुपये) में लिस्ट किया गया था। यह तो तय है कि लॉन्च इवेंट में Redmi S2 के सभी वेरिएंट की कीमत का खुलासा हो जाएगा।

Redmi S2 स्पेसिफिकेशन

Redmi S2 को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना और 3सी द्वारा पहले ही लिस्ट किया जा चुका है। हाल ही में इस हैंडसेट को ई-कॉमर्स साइट अलीएक्सप्रेस पर भी लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, इस हैंडसेट में 5.99 इंच का एचडी+ रिज़ॉल्यूशन (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और किनारे पर पतले बॉर्डर मिलेंगे। Xiaomi Redmi S2 एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित मीयूआई 9 पर चलेगा। रेडमी एस2 में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। यह कई कलर विकल्प में आएगा- ब्लैक, रोज़ गोल्ड, गोल्ड, व्हाइट, ब्लू, रेड, पिंक, ग्रे और सिल्वर।

इसे भी पढ़ें: Google I/O 2018: Android P से उठा पर्दा, इन स्मार्टफोन में मिला बीटा वर्जन, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

सेल्फी कैमरा Redmi S2 की सबसे अहम खासियत होगी। यह एआई पॉर्ट्रेट मोड और एआई ब्यूटिफिकेशन के साथ आएगा। सेंसर 16 मेगापिक्सल का होगा। यूज़र को इसमें मिलेंगे डुअल रियर कैमरे, जो होंगे 12+5 मेगापिक्सल के। बैटरी क्षमता 3080 एमएएच की है। जानकारी दी गई है कि हैंडसेट का वज़न 170 ग्राम है और डाइमेंशन 160.7x77.3x8.1 मिलीमीटर।

Web Title: Xiaomi Redmi S2 Launch Today: Expected Specifications, Price, and Feature

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे