नई दिल्ली, 31 अक्टूबर: चीनी कंपनी शाओमी ने इस साल सितंबर में अपने रेडमी 6 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Redmi 6, Redmi 6A, Redmi 6 pro को लॉन्च किया था। कंपनी ने इन फोन्स को बजट सेगमेंट में पेश किया है। इनमें कम कीमत में खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। इन्ही में से कंपनी Redmi 6A की आज यानी 31 अक्टूबर को बिक्री करने वाली है। यह सेल mi.com पर 12 बजे से शुरू होगी। Xiaomi इस फोन पर ऑफर भी दे रही है।
Xiaomi Redmi 6A की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
भारत में शाओमी रेडमी 6ए की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। जिसमें इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, Xiaomi Redmi 6A के दूसरे वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो जियो की तरफ से 2,200 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 4.5TB का डेटा भी मिलेगा।
Xiaomi Redmi 6A के स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी रेडमी 6ए में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। Redmi 6A में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट। फोन में 2 जीबी की रैम मौजूद है। यह ड्यूल वीओएलटीई, ड्यूल स्टैंडबाय हैंडसेट मीयूआई 9.6 के पर चलेगा जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। कैमरे की बात करें तो Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो एफ 2.2 अपर्चर, पीडीएएफ के साथ आया है। फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेंसर, जिसे पोर्ट्रेट मोड सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम में लाया जा सकता है।
इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 16 जीबी और 32 जीबी। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट का कुल वज़न 145 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए Redmi 6A में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है।