Xiaomi का Mi LED TV 4 Pro हुआ 7000 रुपये सस्ता, नई कीमत के साथ यहां खरीदें

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 13, 2019 05:01 PM2019-03-13T17:01:44+5:302019-03-13T17:01:44+5:30

भारत में लॉन्च के बाद इस टीवी की कीमत पर पहली बार कटौती की गई है। वहीं, खबरों की मानें तो शाओमी जल्द ही अपना नया LED टीवी पेश करने वाली है। यही कारण है कि कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी की कीमत पर कटौती कर की है।

Xiaomi Mi LED TV 4 Pro price cut by Rs 7000, know here the new price | Xiaomi का Mi LED TV 4 Pro हुआ 7000 रुपये सस्ता, नई कीमत के साथ यहां खरीदें

Xiaomi Mi LED TV 4 Pro price cut

Highlightsमी टीवी 4 प्रो 55 में 55 इंच का 4K एचडीआर फ्रेमलेस डिस्प्ले हैXiaomi Mi LED TV 4 Pro 55 इंच को भारत में सितंबर 2018 में लॉन्च किया गयामी एलईडी टीवी 4 प्रो के 55 इंच मॉडल को अब 47,999 रुपये में बेचा जाएगा

चीनी कंपनी शाओमी ने अपने Mi LED TV 4 Pro 55 इंच की कीमत में भारी कटौती की है। Xiaomi ने जानकारी देते हुए कहा कि मी एलईडी टीवी 4 प्रो के 55 इंच मॉडल को अब 47,999 रुपये में बेचा जाएगा। जबकि टीवी की पुरानी कीमत 49,999 रुपये थी।

बता दें कि भारत में लॉन्च के बाद इस टीवी की कीमत पर पहली बार कटौती की गई है। वहीं, खबरों की मानें तो शाओमी जल्द ही अपना नया LED टीवी पेश करने वाली है। यही कारण है कि कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी की कीमत पर कटौती कर की है।

शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर कीमत में कटौती की घोषणा की है। मनु कुमार जैन ने ट्वीट में लिखा, “दुनिया का सबसे पतला एंड्रॉयड टीवी, Mi LED TV 4 PRO 55 अब 47,999 रुपये में उपलब्ध।”


शाओमी Mi LED TV 4 Pro 55 इंच की सबसे खास बात है कि इसमें ना के बराबर बेजल्स दिए गए हैं और यह 4K डिस्प्ले के साथ आता है। शाओमी अपने इस डिस्प्ले को 'फ्रेमलेस डिस्प्ले' कहती है। शाओमी के इस टीवी में आने वाला डिस्प्ले दुनिया का सबसे पतला डिस्प्ले है और इसके किनारों का साइज केवल 4.9 एमएम है।

Xiaomi Mi LED TV 4 Pro 55 के फीचर्स

शाओमी मी टीवी 4 प्रो 55 में 55 इंच का 4K एचडीआर फ्रेमलेस डिस्प्ले है। इसकी मोटाई 4.9 मिलीमीटर है। यह 20 वॉट स्टीरियो स्पीकर्स, डीटीएस-एचडी, 64 बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर और माली 450 ग्राफिक्स से लैस है।

Xiaomi Mi LED TV 4 Pro
Xiaomi Mi LED TV 4 Pro

इस टेलीविज़न सेट में 2 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज, ब्लूटूथ 4.2, सिंगल-बैंड वाई-फाई और इथरनेट है। टेलीविज़न सेट में तीन एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और एक S/PDIF पोर्ट है।

Xiaomi Mi LED TV 4 Pro गूगल के एंड्रॉयड टीवी प्लेटफॉर्म पर चलता है। इसमें गूगल प्ले सपोर्ट के साथ क्रोमकास्ट बिल्ट इन है। इस टीवी को आप फ्लिपकार्ट और मी.कॉम से खरीद सकते हैं।

Web Title: Xiaomi Mi LED TV 4 Pro price cut by Rs 7000, know here the new price

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे