फोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) हफ्ते की शुरुआत में Mi LED स्मार्ट बल्ब लॉन्च किया था। भारत में यह स्मार्ट बल्ब अब क्राउडफंडिंग के लिए लाइव हो गया है। क्राउडफंडिंग में इस स्मार्ट बल्ब की कीमत 999 रुपए रखी गई है। स्मार्ट बल्ब की यह कीमत पहले 4,000 यूनिट्स के लिए तय की गई है। 4,000 यूनिट्स के बाद इस स्मार्ट बल्ब की कीमत बढ़कर 1,299 रुपये हो जाएगी।
कब और कैसे होगा डिलीवरस्मार्ट बल्ब के पहले ऑर्डर्स के लिए शिपमेंट 20 मई से शुरू होगी और इसके डिलीवरी का चार्ज बिल्कुल मुफ्त है। यह स्मार्ट बल्ब अमेजन के एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट और गूगल अस्सिटेंट को भी सपोर्ट करता है।
कंपनी का कहना है कि यह स्मार्ट बल्ब 11 साल तक चलेगा। यह 1.6 करोड़ कलर को सपॉर्ट करेगा। 10 वॉट यह बल्ब बड़ी आसानी से आपके वाई-फाई से कनेक्ट हो जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह बल्ब आपके लिविंग स्पेस का अंदाज को बदल देगा। खास बात यह है कि इस बल्ब को Mi Home ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा। ऐप की मदद से इस बल्ब को ऑन-ऑफ कर सकेंगे। इसके अलावा किसी तय समय में इसे ऑन करने के लिए शेड्यूल भी सेट कर सकते हैं।
शाओमी ने घोषणा की है कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइस Mi.com पर क्राउडफंडिंग के जरिए उपलब्ध होगा। यह बल्ब आपके मूड और जरूरत के हिसाब से कलर बदलने की आजादी देगा। कलर बदलने के अलावा यूजर्स लाइट के तापमान में भी बदलाव कर सकेंगे।