Xiaomi Mi 4th Anniversary Sale: आज आखिरी मौका 4 रुपये में स्मार्टफोन पाने का, मिलेंगे ये खास ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 12, 2018 13:31 IST2018-07-12T13:31:29+5:302018-07-12T13:31:29+5:30

शाओमी ने Mi 4th Anniversary Sale में ग्राहकों को कई प्रॉडक्ट्स को 4 रुपये में खरीदने का भी मौका दिया है। साथ ही Redmi Note 5 Pro और Redmi 5A स्मार्टफोन की ओपन सेल भी शुरू की।

Xiaomi Mi 4th Anniversary Sale End Today, These Offers will be available | Xiaomi Mi 4th Anniversary Sale: आज आखिरी मौका 4 रुपये में स्मार्टफोन पाने का, मिलेंगे ये खास ऑफर्स

Xiaomi Mi 4th Anniversary Sale: आज आखिरी मौका 4 रुपये में स्मार्टफोन पाने का, मिलेंगे ये खास ऑफर्स

HighlightsAnniversary Sale में ग्राहकों को कई प्रॉडक्ट्स को 4 रुपये में खरीदने का मौकाRedmi Note 5 Pro और Redmi 5A स्मार्टफोन की ओपन सेल भी शुरू

नई दिल्ली, 12 जुलाई: चीनी कंपनी Xiaomi अपनी चौथी एनिवर्सरी सेल में अपने यूजर्स के लिए कुछ खास लेकर आई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने चार साल पूरे करने की खुशी में Mi 4th Anniversary Sale का आयोजन किया है। यह सेल 10 जुलाई से 12 तक आयोजित की गई है। आज यानी 12 जुलाई को इसका आखिरी दिन है। इस सेल में कंपनी ने अपने कई प्रोडक्ट को बिक्री के लिए शामिल किया है। 

सेल में कंपनी ने ग्राहकों को कई तरह के ऑफर्स दिए है। शाओमी ने Mi 4th Anniversary Sale में ग्राहकों को कई प्रॉडक्ट्स को 4 रुपये में खरीदने का भी मौका दिया है। साथ ही Redmi Note 5 Pro और Redmi 5A स्मार्टफोन की ओपन सेल भी शुरू की। बता दें कि यह सेल कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.Com पर रखी गई है।

ओपन सेल में मिल रहा Redmi Note 5 Pro 

Xiaomi की सेल में दोपहर 12 बजे से Redmi Note 5 Pro, Mi TV बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें, सामान्य दिनों में दोनों ही प्रॉड्क्ट्स हाथों हाथ आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं। इससे बचने के लिए कंपनी इन दोनों की ओपन सेल आयोजित करेगी।

ये भी पढ़ें- Xiaomi 4th Mi Anniversary sale: इन 5 टिप्स से आपके लिए आसान हो सकती है Mi की 4 रुपये वाली सेल

4 रुपये में मिल रहे Xiaomi के प्रोडक्ट्स 

शाओमी की एनिवर्सरी सेल की खासियत उसकी शाम की 4 बजे वाली सेल है। शाम 4 बजे वाली फ्लैश सेल में यूजर के पास मात्र 4 रुपये में Redmi Y2 और Mi Band 2 खरीदने का मौका रहेगा। बता दें, कंपनी ने अपने तीन दिन तक चलने वाली इस सेल में Redmi Note 5 Pro, Redmi Y1, Mi TV को भी 4 रुपये वाली सेल के लिए रखा था लेकिन इनकी सेल खत्म हो चुकी है। ग्राहकों के पास सेल के अंतिम दिन ये दो प्रॉडक्ट्स ही 4 रुपये में खरीदने का मौका बचा है।

Xiaomi ब्लिंक ऐंड मिस डील्स 

शाओमी सेल में शाम को 6 बजे ब्लिंक ऐंड मिस डील्स में यूजर्स को कॉम्बो ऑफर दिए जाएंगे। इस कॉम्बो ऑफर सेल में Pocket Speaker के साथ Earphones Basic को 1,499 रुपये में खरीद सकेंगे। बता दें, दोनों की कीमत 1,898 रुपये है। वहीं 10,000 mAh Mi Power Bank 2i के साथ Mi Rollerball Pen कॉम्बो को 899 रुपये में खरीद पाएंगे जो आमतौर पर 1,078 रुपये में मिलता है।

ये भी पढ़ें- Xiaomi Mi Anniversary Sale शुरू, शाम इतने बजे से मिलेगा सिर्फ 4 रुपये में स्मार्टफोन, LED TV

Xiaomi कई अन्य प्रोडक्ट्स पर भी है भारी छूट 

MI ऐनिवर्सरी स्पेशल डील में 29,999 रुपये कीमत वाले MI Mix 2 को 27,999 में खरीदने का मौका रहेगा। वहीं Mi Max 2 अपनी कीमत से 1,000 रुपये कम कीमत पर 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन्स के अलावा शाओमी के कई गैजट्स पर भी छूट दी जा रही है। शाओमी के Mi Air Purifier 2 पर 500 रुपये की छूट मिल रही है जिसे ₹ 8,499 में खरीद सकेंगे। इसके अलावा Mi Earphones 50 रुपये की छूट के साथ ₹649 में आपके हो जाएंगे।

Web Title: Xiaomi Mi 4th Anniversary Sale End Today, These Offers will be available

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे