Xiaomi ने Redmi Note 7, Note 7 Pro के साथ ही लॉन्च किए ये तीन शानदार प्रोडक्ट्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 1, 2019 11:44 AM2019-03-01T11:44:17+5:302019-03-01T11:44:17+5:30

शाओमी ने भारतीय बाजार में दो स्मार्टफोन्स के अलावा Mi LED TV 4A PRO 32 इंच मॉडल, Mi Sports Bluetooth Earphones और Mi Soundbar से पर्दा उठाया है। मी टीवी 4ए प्रो के 32 इंच मॉडल की बिक्री अगले हफ्ते से ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Mi.com और Mi Home स्टोर पर की जाएगी।

Xiaomi launches Mi LED TV 4A Pro, Mi Sports Bluetooth Earphones Basic, Mi Soundbar along with Redmi Note 7, Note 7 Pro, Know details | Xiaomi ने Redmi Note 7, Note 7 Pro के साथ ही लॉन्च किए ये तीन शानदार प्रोडक्ट्स

Xiaomi launches Mi LED TV 4A Pro, Mi Sports Bluetooth Earphones Basic, Mi Soundbar

HighlightsMi TV 4A Pro के 32 इंच मॉडल की बिक्री 7 मार्च 2019 कोभारत में मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन बेसिक की कीमत 1,499 रुपये हैxiaomi ने मॉर्डन डिजाइन वाला यह साउंडबार 8 स्पीकर के साथ तैयार किया है

चीनी कंपनी शाओमी ने भारत में कल अपने रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो के साथ तीन और नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। यानी की कंपनी ने अपने कुल 5  प्रोडक्ट्स बाजार में उतारे है। शाओमी ने भारतीय बाजार में दो स्मार्टफोन्स के अलावा Mi LED TV 4A PRO 32 इंच मॉडल, Mi Sports Bluetooth Earphones और Mi Soundbar से पर्दा उठाया है। मी टीवी 4ए प्रो के 32 इंच मॉडल की बिक्री अगले हफ्ते से ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Mi.com और Mi Home स्टोर पर की जाएगी। इसके साथ ही स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन बेसिक के लिए आज से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे।

Mi TV 4A Pro 32 की भारत में कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन

मी एलईडी टीवी 4ए प्रो 32 कंपनी के Mi TV 4A का नया वर्जन है जो कि शाओमी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्ट टीवी है। नया मॉडल 32 इंच HD (1366x768 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। शाओमी ब्रांड का नया मी टीवी 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 60Hz रिफ्रेश रेट, 20 वॉट (10x2) स्पीकर्स, पैचवॉल UI के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (एंड्रॉयड 8.1 ओरियो) से लैस है। Mi LED TV 4A Pro के 32 इंच मॉडल की लंबाई-चौड़ाई 732x478x189 मिलीमीटर और इसका वजन 4 किलोग्राम है। इसमें 64-बिट क्वाड-कोर एमलॉजिक कॉर्टेक्स-ए53 प्रोसेसर के साथ माली-450 एमपी3 जीपीयू, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

Mi LED TV 4A Pro 32
Mi LED TV 4A Pro 32

यह मी टीवी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल प्ले एक्सेस जैसे फीचर्स के साथ आता है। शाओमी ब्रांड के इस टीवी में 7,00,000 घंटे से अधिक का कंटेंट उपलब्ध है। ब्लूटूथ-पावर मी रिमोट के जरिए यह गूगल असिस्टेंट वॉयस कमांड को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Mi TV 4A Pro 32 इंच मॉडल में दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, 3 एचडीएमआई पोर्ट, मी पोर्ट, एथरनेट, एवी कंपोनेंट, ईयरफोन आउट और वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन सपोर्ट शामिल है।

भारत में मी टीवी 4ए प्रो के 32 इंच मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। Mi TV 4A Pro 32 इंच मॉडल की बिक्री 7 मार्च 2019 को दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और मी होम स्टोर पर होगी।

Mi Sports Bluetooth Earphones Basic की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi के मुताबिक, मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन बेसिक को आईपीएक्स4 रेटिंग दी गई है। मीडिया वॉल्यूम पर यह 9 घंटे की बैटरी लाइफ देता है और इसमें गूगल असिस्टेंट फीचर की सुविधा भी मिलेगी। इनका वजन 19 ग्राम है। ब्लूटूथ वर्जन 4.1, 120 एमएएच की बैटरी है जो 260 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम देती है।

Mi Sports Bluetooth Earphones Basic
Mi Sports Bluetooth Earphones Basic

भारत में मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन बेसिक की कीमत 1,499 रुपये है। Mi.com पर ईयरफोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। Xiaomi ने ईयरफोन की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

Xiaomi Mi Soundbar के स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Mi Soundbar
Xiaomi Mi Soundbar

सिनेमैटिक ऑडियो एक्सपीरियंस के चाहने वालों के लिए कंपनी ने एक धमाकेदार Mi Soundbar लॉन्च किया है। मॉर्डन डिजाइन वाला यह साउंडबार 8 स्पीकर के साथ तैयार किया गया है। इसमें ब्लूटूथ, Aux और S/PDIF जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

Web Title: Xiaomi launches Mi LED TV 4A Pro, Mi Sports Bluetooth Earphones Basic, Mi Soundbar along with Redmi Note 7, Note 7 Pro, Know details

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे