Xiaomi ने पेश किए दो नए Mi Notebook Air लैपटॉप, 8GB रैम से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 30, 2019 10:54 AM2019-03-30T10:54:48+5:302019-03-30T10:54:48+5:30

शाओमी के इन दोनों ही लैपटॉप में इंटेल कोर i5 सीपीयू और  8 जीबी तक की रैम दी गई है। Mi Notebook 15.6 (2019) को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है। बता दें शाओमी ने अभी हाल ही में मी नोटबुक एयर 12.5 इंच (2019) से पर्दा उठाया था।

Xiaomi Launched Mi Notebook Air 13.3 (2019), Mi Notebook 15.6 (2019) with 8GB RAM | Xiaomi ने पेश किए दो नए Mi Notebook Air लैपटॉप, 8GB रैम से लैस

Xiaomi Launched Mi Notebook Air

Highlightsइंटल कोर आई5 प्रोसेसर से लैस हैं Xiaomi के ये दोनों लैपटॉपहाल ही में मी नोटबुक एयर 12.5 इंच (2019) से पर्दा उठाया थामी नोटबुक 15.6 इंच (2019) मॉडल की कीमत करीब 44,300 रुपये

चीनी कंपनी शाओमी ने अपना नया लैपटॉप बाजार में उतारा है। कंपनी ने वीवो पर Mi Notebook Air 13.3-inch (2019) और Mi Notebook 15.6-inch (2019) वेरिएंट पर लॉन्च करने की जानकारी दी है। शाओमी के इन दोनों ही लैपटॉप में इंटेल कोर i5 सीपीयू और  8 जीबी तक की रैम दी गई है।

Mi Notebook 15.6 (2019) को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है। बता दें शाओमी ने अभी हाल ही में मी नोटबुक एयर 12.5 इंच (2019) से पर्दा उठाया था।

Mi Notebook Air 13.3-inch (2019) के फीचर्स

मी नोटबुक एयर के 13.3 इंच मॉडल की बात करें तो इसमें आठवें जेनरेशन इंटल कोर आई5 क्वाड-कोर प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स250 ग्राफिक्स कार्ड, 8 जीबी रैम और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आता है।

Xiaomi Launched Mi Notebook Air
Xiaomi Launched Mi Notebook Air

कनेक्टिविटी के लिए 13.3 इंच वाले मॉडल में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक यूएसबी 3.0 पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो शामिल हैं। इस लैपटॉप का वजन 1.3 किलोग्राम है। Xiaomi का कहना है कि यह कूलिंग के लिए मेटल फैन के साथ आता है। लैपटॉप डॉल्बी सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी से लैस है।

Mi Notebook Air 13.3-inch (2019) की बिक्री चीन में शुरू हो चुकी है। मी नोटबुक एयर 13.3 इंच (2019) मॉडल की कीमत 5,399 चीनी युआन (करीब 55,600 रुपये) है।

Xiaomi Launched Mi Notebook Air
Xiaomi Launched Mi Notebook Air

Mi Notebook Air 15.6-inch (2019) के फीचर्स

मी नोटबुक 15.6 इंच (2019) पर नजर डालें तो यह 15.6 इंच का फुल-एचडी 1080 पिक्सल डिस्प्ले, इंटल कोर आई5 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स110 जीपीयू, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस लैपटॉप में एमएस ऑफिस पहले से इंस्टॉल है। इस मॉडल की कीमत 4,299 चीनी युआन (करीब 44,300 रुपये) है।

Web Title: Xiaomi Launched Mi Notebook Air 13.3 (2019), Mi Notebook 15.6 (2019) with 8GB RAM

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे