World Emoji Day: भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर है ये इमोजी, क्या आप भी करते हैं इसका इस्तेमाल?

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 17, 2019 01:43 PM2019-07-17T13:43:00+5:302019-07-17T13:43:00+5:30

World emoji day के मौके पर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें खुलासा हुआ है कि ज्यादातर भारतीयों की ओर से इन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर खुशी के आंसुओं के साथ हंसने और ब्लोइंग किस देने वाले इमोजी को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं।

World Emoji Day: Indians like to blow kisses & laugh out loud Emojis when exchanging texts on WhatsApp and Facebook, most-used emojis in India, Latest Technology News in Hindi | World Emoji Day: भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर है ये इमोजी, क्या आप भी करते हैं इसका इस्तेमाल?

most-used emojis in India

Highlightsसोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर खुशी के आंसुओं के साथ हंसने और ब्लोइंग किस देने वाले इमोजी को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैंत्योहारों और राष्ट्रीय पर्वों के दौरान इमोटिकॉन्स का इस्तेमाल काफी तेजी से देखा गया है

World Emoji Day: Facebook, WhatsApp और सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इमोजी को इस्तेमाल किया जाता है। यूजर्स अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इमोजी का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन Emoji की शुरूआत कब हुई थी? तो आपको बता दें कि आज यानी 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे है।

World emoji day के मौके पर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें खुलासा हुआ है कि ज्यादातर भारतीयों की ओर से इन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर खुशी के आंसुओं के साथ हंसने और ब्लोइंग किस देने वाले इमोजी को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं।

laugh out loud Emojis
laugh out loud Emojis

वर्ल्ड इमोजी डे से एक दिन पहले टेक कंपनी बोबल एआई ने एक रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें 'खुशी के आंसू' और 'ब्लोइंग अ किस' इमोजी को भारत में स्मार्टफोन में बातचीत के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले टॉप 2 इमोजी के रूप में बताया गया है।

kiss-emoji
kiss-emoji

ये हैं टॉप 10 इमोजी

सोशल प्लैटफॉर्म पर बातचीत के दौरान इस्तेमाल होने वाले टॉप 10 इमोजी में स्माइलिंग फेस विद हार्ट आइज, किस मार्क, ओके हैंड, लाउडली क्राइंग फेस, बीमिंग फेस विद स्माइलिंग आइज, थम्स अप, फोल्डेड हैंड्स और स्माइलिंग फेस विद सनग्लासेस जैसे इमोजी शामिल हैं।

वहीं, व्हाट्सऐप भी इससे अछूता नहीं रहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि त्योहारों और राष्ट्रीय पर्वों के दौरान इमोटिकॉन्स का इस्तेमाल काफी तेजी से देखा गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है, 'डेटिंग ऐप कन्वर्सेशन में इस्तेमाल किए जाने वाले इमोजी में ज्यादातर खुशी जाहिर करने के लिए वाले, फ्लर्टी और रोमैंटिक इमोजी इस्तेमाल होते हैं।'

world-emoji
world-emoji

बोबल एआई के सह-संस्थापक अनित प्रसाद ने कहा, 'इमोजी धीर-धीरे हमारे डिजिटल संस्कृति का हिस्सा बनते जा रहे हैं और एक दूसरे से बात करने के लिए एक नया रास्ता दिखा रहे हैं।' साल 2018 से लेकर वर्तमान तक के आंकड़ों को इस रिपोर्ट में शामिल किया गया है।

Web Title: World Emoji Day: Indians like to blow kisses & laugh out loud Emojis when exchanging texts on WhatsApp and Facebook, most-used emojis in India, Latest Technology News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे