भारत में लाइव हुआ Whatsapp का नया चैटिंग फीचर, जानें इस फीचर के बारे में सबकुछ

By अनुराग आनंद | Published: November 23, 2020 02:05 PM2020-11-23T14:05:22+5:302020-11-23T14:15:26+5:30

व्हाट्सएप यूजर्स इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉइड, आईओएस, डेस्कटॉप और वेब सहित सभी प्लेटफार्मों में इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

WhatsApp's new chatting feature went live in India, know everything about this feature | भारत में लाइव हुआ Whatsapp का नया चैटिंग फीचर, जानें इस फीचर के बारे में सबकुछ

whatsapp सांकेतिक फोटो (फाइल फोटो)

Highlightsइस फीचर को ऑन करने के बाद भी पुराने मैसेजेस आपके बिल्कुल पहले की तरह सेफ और बचे रहेंगे।बता दें कि Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नया फीचर पेश करने वाला है, जिसका नाम मल्टी-डिवाइस फीचर है।

नई दिल्ली: भारत में Whatsapp आम आदमियों के बीच चैटिंग के लिए बेहद लोकप्रिय ऐप है। यही वजह है कि भारत में Whatsapp यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने चैटिंग को बेहतर बनाने के लिए नया चैटिंग फीचर "डिसअपियरिंग मैसेजेस" को लांच किया है। 

इंडिया टुडे रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सएप मैसेज को आधिकारिक बनाने के कुछ दिन बाद अब इस फीचर को भारत में रोल आउट कर दिया गया है। यूजर्स अब अपने व्हाट्सएप ऐप को अपडेट कर सकते हैं और एंड्रॉइड, आईओएस, डेस्कटॉप और वेब सहित सभी प्लेटफार्मों में इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

व्हाट्सएप ने इससे पहले व्हाट्सएप पे, ऑलवेज म्यूट और स्टोरेज टूल जैसे फीचर को देश में लांच किया था। 

क्या है "डिसअपियरिंग मैसेजेस" फीचर-

बता दें कि इस फीचर को यूजर्स की मांग व जरूरत को ध्यान में रखते हुए लांच किया गया है। इसे एक बार शुरू करने के बाद व्यक्तियों को भेजे गए मैसेज व चैट खुद ब खुद 7 दिन के बाद समाप्त हो जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो व्यक्तिगत चैट के लिए यूजर्स इस फीचर को शुरू और बंद करने के लिए इसे ऑन/ ऑफ कर सकते हैं। लेकिन ग्रुप में केवल ऐडमिन ही ऐसा करेंगे। 

क्या "डिसअपियरिंग मैसेजेस" की वजह से पुराने मैसेज गायब हो जाएंगे

बता दें कि Whatsapp के इस नए फीचर के रॉल आउट होते ही तरह-तरह की अफवाहें भी सुनने को मिल रही है। इनमें से एक यह भी है कि जैसे ही इस फीचर को इस्तेमाल करना हम शुरू करते हैं तो पुराने मैसेज स्वत: गायब हो जाएंगे। लेकिन, सच में ऐसा होता नहीं है। इस फीचर को ऑन करने के बाद भी पुराने मैसेजेस आपके बिल्कुल पहले की तरह सेफ और बचे रहेंगे बाकी नए मैसेजेस 7 दिन में गायब हो जाएंगे।

Whatsapp मल्टी डिवाइस फीचर 

इसके अलावा, बता दें कि Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नया फीचर पेश करने वाला है, जिसका नाम मल्टी-डिवाइस फीचर है। इस फीचर के जरिए यूजर्स एक अकाउंट को चार अलग-अलग हैंडसेट में चला सकेंगे। हालांकि, डाटा सिंक करने के लिए वाई-फाई का उपयोग करना होगा। 

Web Title: WhatsApp's new chatting feature went live in India, know everything about this feature

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे