व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले हो जाए सावधान, 61.62 लाख भारतीय यूजर्स के डेटा-फोन नंबर्स हुए हैक, अमेरिका और सऊदी को भी है खतरा

By आजाद खान | Published: November 27, 2022 06:46 PM2022-11-27T18:46:39+5:302022-11-27T19:59:47+5:30

इस हैकिंग को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि हैकर्स हैक किए हुए डेटा और नंबर्स को एक हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर बिक्री कर रहे है। इसे लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि इस डेटा को फिशिंग अटैक्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

WhatsApp users be careful data-phone numbers 61.62 lakh Indian users hacked America Saudi also at risk | व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले हो जाए सावधान, 61.62 लाख भारतीय यूजर्स के डेटा-फोन नंबर्स हुए हैक, अमेरिका और सऊदी को भी है खतरा

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsभारतीय यूजर्स के 61.62 लाख व्हाट्सएप डेटा हैक होने की खबर सामने आई है। इस हैकिंग में भारतीय व्हाट्सएप यूजर्स के डेटा और नंबर्स भी हैक हुए है। यह हैकिंग दुनिया के कई और देश जैसे अमेरिका, सऊदी अरब और मिस्र में भी हुए है।

Tech News:  इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के डेटा में हाल में ही हैकिंग की गई है जिसमें 61.62 लाख भारतीय फोन नंबर हैक किए गए है। यह हैकिंग केवल भारतीय यूजर्स के साथ नहीं हुई है बल्कि दुनिया के कुल 84 देशों के डेटा को हैक किया गया है। 

ताजा इस हैकिंग में जिन देशों के डेटा को हैक किया गया है उनमें दुनिया के बड़े और अमीर देश शामिल है। आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल भी ऐसी हैकिंग हुई थी जिसमें फेसबुक से यूजर्स के डेटा को चुरा लिया गया था। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, एक हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर यह विज्ञापन चल रहा है कि 48.7 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स के मोबाइल नंबर्स बिक्री के लिए मौजूद है। ऐसे में यह भी दावा किया जा रहा है कि यह डेटा हाल में ही हैक किया गया है। 

दावा यह भी किया जा रहा है कि हाल में हुए हैकिंग में दुनिया के कुल 84 देशों की डेटा का चोरी हुआ है। ऐसे में जिन देशों के डेटा को चुराया गया है उनमें  भारत, अमेरिका, सऊदी अरब और मिस्र शामिल है। हैकर्स द्वारा यह भी दावा किया गया है कि जिन डेटा को हैक किया गया है उनमें व्हाट्सएप यूजर्स का मोबाइल नंबर भी शामिल है। 

इस तरह कर सकते है डेटा को इस्तेमाल

रिपोर्ट के अनुसार, जब कभी इस तरह की डेटा की चोरी होती है, उसे अधिकतर फिशिंग अटैक्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कई और लोग इस तरह के डेटा को लेकर मार्केटिंग के लिए भी इस्तेमाल करते है। 

बताया जा रहा है कि हाल में ही हैक हुई डेटा में सबसे ज्यादा मिस्त्र का डेटा हैक किया गया है। यहां के 4.48 करोड़ यूजर्स के डेटा को चुरा लिया गया है। यही नहीं इसके बाद इटली के 3.56 करोड़, अमेरिका के 3.23 करोड़, सऊदी अरब के 2.88 करोड़ व फ्रांस के 1.98 करोड़ डेटा की चोरी हुई है। वहीं अगर बात करेंगे भारत का तो इस लिस्ट में भारत का 25वें नंबर पर है। 

आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल 50 लाख फेसबुक यूजर्स की डेटा की चोरी हुई थी जिसमें यूजर्स के मोबाइल नंबर और अन्य डेटा भी शामिल थे। 
 

Web Title: WhatsApp users be careful data-phone numbers 61.62 lakh Indian users hacked America Saudi also at risk

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे