मोदी सरकार के निर्देश के बाद Whatsapp ने फर्जी खबरों से लड़ने के लिए शुरू किया ये अभियान, जानें कैसे करेगा काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 30, 2018 04:06 PM2018-08-30T16:06:43+5:302018-08-30T16:06:43+5:30

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऑल इंडिया रेडियो के बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में स्थित 46 हिंदी स्टेशनों से इस मुहिम का प्रसारण आज से शुरू कर दिया जाएगा।’’

Whatsapp starts radio campaigns in 46 Hindi Stations to fight fake news | मोदी सरकार के निर्देश के बाद Whatsapp ने फर्जी खबरों से लड़ने के लिए शुरू किया ये अभियान, जानें कैसे करेगा काम

मोदी सरकार के निर्देश के बाद Whatsapp ने फर्जी खबरों से लड़ने के लिए शुरू किया ये अभियान

Highlightsव्हाट्सऐप ने फर्जी खबरों से लड़ने के लिए शुरू कर रहा है रेडियो अभियान46 हिंदी स्टेशनों से इस मुहिम का प्रसारण शुरू कर दिया गया है

नई दिल्ली, 30 अगस्त:व्हाट्सऐप ने कहा कि वह फर्जी खबरों के प्रसार पर रोक लगाने की कोशिशों के तहत देश के विभिन्न राज्यों में रेडियो के माध्यम से मुहिम की शुरुआत कर रही है। Whatsapp ने कहा कि इस अभियान में लोगों को ‘फॉरवर्ड’ के रूप में प्राप्त संदेशों को आगे साझा करने से पहले उनकी सत्यता परखने के लिए कहा जाएगा।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऑल इंडिया रेडियो के बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में स्थित 46 हिंदी स्टेशनों से इस मुहिम का प्रसारण आज से शुरू कर दिया जाएगा।’’

प्रवक्ता ने कहा कि अभी यह हिंदी में शुरू होगा तथा अगले कुछ सप्ताह में इसे दूसरे क्षेत्रीय भाषाओं में शुरू करने की योजना है।

इनमें लोगों को कोई संदेश अग्रसारित करने से पहले उनकी सत्यता परखने के लिए कहा जाएगा। संदेश में कुछ भी भड़काऊ पाये जाने पर यूजर्स को उन्हें रिपोर्ट करने के लिए भी कहा जाएगा। इसमें यूजर्स को यह भी बताया जाएगा कि गलत सूचनाओं वाले संदेशों को अग्रसारित करने में सावधानी बरतें क्योंकि ऐसा करने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि अफवाहों को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने के मामले सामने आने के बाद से व्हाट्सऐप की आलोचना हो रही है।

English summary :
Whatsapp is starting the campaign through radio in different states of the country, as part of efforts to stop the circulation and spread of fake news. Circulation of Fake News has been seen in the recent pasts and it lead to Mob lynching. Whatsapp mentioned that in this radio campaign, people will be asked to test the reality and authencity of the messages received in the form of 'forward'.


Web Title: Whatsapp starts radio campaigns in 46 Hindi Stations to fight fake news

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे