लाइव न्यूज़ :

WhatsApp का इस्तेमाल जारी रखने के पक्ष में केवल 18 प्रतिशत भारतीय! सर्वे में सामने आई बात, नई प्राइवेसी पॉलिसी का असर

By विनीत कुमार | Updated: January 18, 2021 08:59 IST

WhatsApp ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करने की समयसीमा बढ़ा दी है। हालांकि, नई पॉलिसी के घोषणा के बाद जो विवाद शुरू हुए थे, इसका असर साफ तौर पर व्हाट्सएप पर नजर आ रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देसर्वे के अनुसार 15 प्रतिशत भारतीय यूजर पूरी तरह से व्हाट्सएप के इस्तेमाल को बंद कर देना चाहते हैंनई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा के बाद व्हाट्सएप डाउनलोड करने वालों की संख्या में 35 प्रतिशत तक की कमीसिग्नल और टेलीग्राम की बढ़ी है लोकप्रियता, 6 से 10 जनवरी के बीच बढ़कर 23 लाख लोगों ने डाउनलोड किया सिग्नल एप

फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की ओर से प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किए जाने की घोषणा के बाद कई यूजर्स इससे दूरी बनाने के बारे में सोच रहे हैं। एक सर्वे में इसका खुलासा हुआ है। यूजर्स अब सिग्नल और टेलीग्राम एप की ओर देख रहे हैं।  व्हाट्सएप में भारत के यूजर्स बड़ी संख्या में रहते हैं। यहां की बात करें तो केवल 18 फीसदी लोग व्हाट्सएप के साथ जाना चाहते हैं। वे कहते हैं कि व्हाट्सएप द्वारा उनके डाटा के इस्तेमाल से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। सर्वे के अनुसार वहीं, 36 प्रतिशत व्हाट्सएप के इस्तेमाल में कमी लाने की बात कह रहे हैं।    

इसके अलावा 15 प्रतिशत पूरी तरह से व्हाट्सएप के इस्तेमाल को बंद कर देना चाहते हैं। एक कम्यूनिटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल्स (LocalCircles) की ओर किए गए इस सर्वे में 8977 नागरिकों की प्रतिक्रियाएं आईं, जिसके बाद ये नतीजे सामने आए हैं।

बता दें कि व्हाट्सएप पूरी दुनिया में अपने करीब 2 बिलियन ग्राहकों को अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव को लेकर सूचित कर चुका है। नई प्राइवेसी पॉलिसी 8 फरवरी से लागू होनी थी और हर यूजर्स को इसकी सहमति देनी जरूरी है। हालांकि, आलोचनाओं के बीच व्हाट्सएप ने नई पॉलिसी को लागू करने की समयसीमा 15 मई तक बढ़ा दी है।

व्हाट्सएप के बारे में यूजर्स क्या कह रहे हैं?

इस सर्वे में ये बात सामने आई है कि 24 प्रतिशत यूजर्स ये कह रहे हैं कि वे और उनका ग्रुप किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर जाने का विचार कर रहा है। भारत के 244 जिलों से इस सर्वे पर कुल मिलाकर व्हाट्सएप यूजर्स की 24000 प्रतिक्रियाएं आईं। 

91 प्रतिशत लोगों ने ये भी कहा कि अगर व्हाट्सएप ट्रांजैक्शन सूचनाएं फेसबुक या किसी थर्ड पार्टी से शेयर करता है तो वे इसके पेमेंट फीचर का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

व्हाट्सएप को नुकसान, दूसरे प्लेटफॉर्म हुए लोकप्रिय

बता दें कि नई प्राइवेसी पॉलिसी पर मचे हंगाने के बाद व्हाट्सएप के भारत में डाउनलोड किए जाने की संख्या में 35 प्रतिशत की कमी आई है। एक से 5 जनवरी तक जहां व्हाट्सएप डाउनलोड की संख्या 20 लाख थी वहीं, 6 से 10 जनवरी के बीच ये घटकर 13 लाख रह गई।

वहीं, दूसरी ओर सिग्नल को 1 से 5 जनवरी तक 24000 बार डाउनलोड किया गया था। ये संख्या 6 से 10 जनवरी के बीच बढ़कर 23 लाख पहुंच गई। ऐसे ही टेलीग्राम को 1 से 5 जनवरी के बीच 13 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया था। ये संख्या 6 से 10 तारीख के बीच 15 लाख हो गई।

सर्वे के अनुसार यही आलम रहा तो व्हाट्सएप को भारत में अपने 6 करोड़ ग्राहक गंवाने पड़ सकते हैं। अनुमान के अनुसार भारत में अभी 40 करोड़ स्मार्टफोन हैं जिसमें व्हाट्सएप का इस्तेमाल होता है।

टॅग्स :व्हाट्सऐपफेसबुक
Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

भारतसमाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बहाल, जानें पहली पोस्ट में उन्होंने क्या कहा

भारतआखिर क्यों पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फेसबुक खाता बैन?, सपा ने भाजपा पर किया हमला, जानें वजह

कारोबारदिल्लीः व्हाट्सऐप के करिए जन्म और जाति प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन, मैसेजिंग ऐप पर ही मिलेंगे प्रमाणपत्र

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया 

टेकमेनियाएआई की सफलताएं शानदार, लेकिन सतर्क भी रहें!