WhatsApp Tricks: व्हाट्सऐप में गलती से चैट मैसेज हो गया डिलीट, तो इन 5 आसान स्टेप्स से करें रिकवर
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 24, 2019 17:35 IST2019-12-24T17:35:24+5:302019-12-24T17:35:24+5:30
WhatsApp Tricks in Hindi: गलती से सारी चैट डिलीट हो जाने पर हम परेशान हो जाते हैं और सोचते हैं कि वो रिकवर कैसे करें। हम गलती से डिलीट हुई 7 दिन से पुरानी चैट हिस्ट्री में दोबारा पाने का तरीका बता रहे हैं।

व्हाट्सऐप पर डिलीट चैट को इन आसान तरीकों से करें रिकवर
WhatsApp Tricks in Hindi: मौजूदा समय में लगभग हर स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करता है। दोस्तों को मैसेज भेजने, फोटोज आदि शेयर करने के लिए काफी पसंद किया जाता है। लेकिन कई बार गलती से आपके व्हाट्सऐप से आपका मैसेज डिलीट हो जाता है।
गलती से सारी चैट डिलीट हो जाने पर हम परेशान हो जाते हैं और सोचते हैं कि वो रिकवर कैसे करें। लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है। मोबाइल खासतौर पर टच स्क्रीन स्मार्टफोन में ये प्रॉब्लम हम सभी के साथ होती है।
हम आपको इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन देने वाले हैं। यहां हम गलती से डिलीट हुई 7 दिन से पुरानी चैट हिस्ट्री में दोबारा पाने का तरीका बता रहे हैं।
WhatsApp से डिलीट मैसेज रिकवर कैसे करें?
1- अगर आप 7 दिन पुराने मैसेज को रिकवर करना चाहते हैं तो अपने फोन में WhatsApp को अनइंस्टॉल कर दें और दोबारा इंस्टॉल करें।
2- इंस्टॉल करने के बाद अपना फोन नंबर डालकर वेरिफाई करें। अब आपके सामने रिस्टोर (Restore) का ऑप्शन आ जाएगा।
3- अब अगर आप 7 दिन से पुराने WhatsApp delete message recover करना चाहते है नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें...
* सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन के फाइल मैनेजर में जाएं और इंटरनल मेमोरी में जाकर व्हाट्सऐप फोल्डर को ओपन करें।
* WhatsApp Floder को ओपन करने के बाद Database Folder में जाएं।
* अब आपको All Message की Data File मिल जाएगी। अब आपको जो मैसेज रिकवर करना है, उसको रिनेम (Rename) करके Name में लास्ट बैकअप एड कर दें।
* फाइल को सेव करने के बाद अपने फोन की सेटिंग (Setting) में जाएं और ऐप्लिकेशन मैनेजर में जाकर व्हाट्सऐप का क्लियर डेटा (Clear Data) कर दें।
* क्लियर डेटा करने के बाद व्हाट्सऐप को ओपन करें और अपना फोन नंबर डालकर वेरिफाई करे, अब आपके सामने वापस रिस्टोर का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपके पुराने मैसेज रिकवर हो जाएंगे।


