नई दिल्ली, 30 जुलाई:व्हाट्सऐप के जरिए देश में फैल रहे झूठे मैसेज, वीडियो और फोटो से बढ़ रही हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए कंपनी ने हाल ही में नए फीचर को लाने की बात कही थी। अपने वादे को पूरा करते हुए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने इस पर अमल करना शुरू कर दिया है। कंपनी की ओर से पिछले दिनों घोषणा के तहत रविवार रात 12 बजे से इस फीचर को जारी कर दिया है। बता दें कि व्हाट्सऐप ने रविवार की रात 12 बजे से एकसाथ 5 से ज्यादा लोगों को कोई मैसेज भेजने पर रोक लगा दी है।
व्हाट्सऐप ने डेस्कटॉप और टेबलेट के लिए शुरू कर दिया प्रतिबंध
बता दें कि व्हाट्सऐप ने यह फीचर फिलहाल उन्हीं यूजर्स पर लागू किया है जो डेस्कटॉप या टैबलेट पर इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि जल्द ही इस प्रतिबंध को मोबाइल यूजर्स पर भी लागू किए जाने की उम्मीद है।
याद हो कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों व्हाट्सएप को एक नोटिस भेजकर अपने प्लेटफॉर्म पर भेजे जाने वाले फेक न्यूज पर रोकथाम लगाने को कहा था। सरकार ने व्हाट्सऐप को चेतावनी दी थी कि प्रभावी कदम नहीं उठाने पर भ्रामक संदेश के कारण हिंसा फैलने की स्थिति में उसे भी दोषी माना जाएगा। इसके बाद ही Whatsapp ने अपने प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग नहीं होने देने की घोषणा की थी।
सरकार ने व्हाट्सऐप को भेजा था नोटिस
सरकार के नोटिस के बाद से व्हाट्सऐप ने संदेशों पर नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए हैं। इसमें किसी दूसरे की तरफ से आए संदेश को आगे भेजे जाने पर पाने वाले के मोबाइल पर संदेश पहुंचने के बाद उस पर Forward लिखा हुआ मिलना भी शामिल है। व्हाट्सऐप का कहना है कि इससे संदेश पाने वाले को इसके असली नहीं होने या किसी अन्य की तरफ से भेजे जाने की जानकारी मिल जाएगी।
साथ ही व्हाट्सऐप ने अपने सभी यूजर्स को इस बारे में विज्ञापनों के जरिए भी सतर्क किया था। साथ ही एडमिन को ये तय करने का अधिकार भी दिया था कि उसके समूह में कौन आगे मैसेज फारवर्ड कर सकता है और कौन नहीं।
टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!