व्हाट्सऐप से अब भेज पाएंगे पैसे, बीटा वर्जन पर उपलब्ध हुआ यह फीचर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 9, 2018 12:29 PM2018-02-09T12:29:39+5:302018-02-09T12:40:34+5:30

इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

whatsapp has launched its payment feature for beta version | व्हाट्सऐप से अब भेज पाएंगे पैसे, बीटा वर्जन पर उपलब्ध हुआ यह फीचर

व्हाट्सऐप से अब भेज पाएंगे पैसे, बीटा वर्जन पर उपलब्ध हुआ यह फीचर

Highlightsव्हॉट्सऐप ने वीटा वर्जन 2.18.39 के लिए पेमेंट ऑप्शन को पेश किया है।आपको बैंकों की लिस्ट मिलेगी जहां स्‍टेट बैंक से लेकर आईसीआईसीआई समेत सभी बड़े बैंक होंगे।

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के जिस फीचर का लोगों को लंबे समय से इंतजार था आखिरकार वह आ ही गया। व्हाट्सऐप ने भारत में धमाकेदार फीचर को पेश कर दिया है। कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए अपने पेमेंट फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप का यह फीचर बीटा वर्जन पर उपलब्ध

खबरों की मानें तो फिलहाल व्हाट्सऐप का पेमेंट फीचर बीटा वर्जन पर उपलब्ध कराया गया है जो कि चुनिंदा यूजर्स के पास ही है। व्हॉट्सऐप ने वीटा वर्जन 2.18.39 के लिए पेमेंट ऑप्शन को पेश किया है। उम्मीद है कि जल्‍द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Whatsapp के इस फीचर से कर सकेंगे ग्रुप वीडियो कॉल, इस तरह करेगा काम


व्हाट्सऐप पेमेंट वॉलेट फीचर पेटीएम को देगा टक्कर

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्‍हाट्सऐप का यह फीचर भारत में पहले से मौजूद पेटीएम और दूसरे वॉलेट को टक्कर देगा। देश में पहले से पेटीएम वॉलेट मौजूद है जो यूजर्स में काफी लोकप्रिय है। व्हाट्सऐप का यूजर बेस काफी बड़ा है ऐसे में बाजार पर कब्‍जा करने में इसे ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं पेश आएगी। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि व्‍हाट्सऐप किस तरह भारत में पेमेंट वॉलेट में अपनी पकड़ मजबूत करता है।

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है Whatsapp वीडियो कॉल कर सकते हैं रिकॉर्ड, 4 स्टेप में जानें पूरा प्रोसेस

व्हाट्सऐप से इस तरह भेज पाएंगे पैसे

व्हाट्सऐप से पैसे भेजने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स लेने होंगे। इसके लिए आपके फोन में व्‍हाट्सऐप होना जरूरी है। आपको व्हॉट्सऐप सेटिंग पर जाना होगा, यहां आपको नया टैब मिलेगा जो कि पेमेंट का होगा। इसके बाद आपको बैंकों की लिस्ट मिलेगी जहां स्‍टेट बैंक से लेकर आईसीआईसीआई समेत सभी बड़े बैंक होंगे। इस तरह आप व्हाट्सऐप से अपने दोस्तों और परिवार वालों को पैसे भेज सकते हैं। यहां पर आपको यूपीआई के माध्‍यम से बैंक जोड़ने का विकल्‍प मिलेगा।

Web Title: whatsapp has launched its payment feature for beta version

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे