इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार कोई न कोई अपडेट लाता रहता है। इसी के तहत व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक और नया फीचर कंपनी ने पेश किया है। व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हुए इस फीचर में यूजर्स को फिंगरप्रिंट लॉक फीचर मिल रहा है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योर हो जाएगी और उनका व्हाट्सऐप पहले से ज्यादा सेफ रहेगा। बीटा यूजर्स को यह अपडेट वर्जन नंबर 2.19.3 से दिया जा रहा है। WhatsApp का यह नया फीचर काफी हद तक आईओएस के लिए जारी किए गए ऑथेंटिकेशन फीचर के जैसा ही है। इस फीचर के आने के बाद iPhone यूजर्स अपने व्हाट्सऐप को टच आईडी और फेस आईडी से सिक्योर कर पाते हैं।
फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला फोन होना जरुरी
इस फीचर को अपने व्हाट्सऐप में इस्तेमाल करने के लिए आपके पास फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला फोन होना जरूरी है। एंड्रॉयड (Android) में यह फीचर डिवाइस में मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर के जरिए काम करेगा। व्हाट्सऐप के अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने भी कन्फर्म कर दिया है कि WhatsApp यूजर अब अपने अकाउंट को फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी के जरिए और मजबूत कर पाएंगे।
व्हाट्सऐप में इस तरह करेगा काम
WhatsApp के 2.19.3 वर्ज़न में इस फीचर को अपडेट किया गया है। अपडेट के बाद इस फीचर को यूजर्स ऐप के प्राइवेसी सेक्शन में 'ऑथेंटिकेशन' का एक नया ऑप्शन नजर आएगा। इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद बीटा यूजर्स के सामने एक स्क्रीन ओपन होगी यहां उन्हें अपने फोन में रजिस्टर्ड फिंगरप्रिंट को वेरिफाई करना होगा। वेरिफिकेशन के बाद यूजर्स जब दोबारा व्हाट्सऐप ओपन करेंगे तो उन्हें फिंगरप्रिंट स्कैन करने की जरूरत पड़ेगी।
अगर आप व्हाट्सऐप बीटा यूजर हैं तो आप भी इस फीचर को दूसरे यूजर्स से पहले इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इसमें कुछ बग्स होते हैं, लेकिन आमतौर पर इसे यूजर जल्दी नोटिस नहीं कर पाते।