Facebook के लिए नहीं होगा जरूरी आधार, कंपनी ने दी सफाई

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 28, 2017 06:46 PM2017-12-28T18:46:30+5:302017-12-28T18:50:33+5:30

फेसबुक की ओर से आधार की जानकारी मांगे जाने पर फेसबुक ने बयान जारी कर कहा कि आधार नहीं है जरूरी

We are not collecting Aadhaar data Facebook said | Facebook के लिए नहीं होगा जरूरी आधार, कंपनी ने दी सफाई

फेसबुक में नहीं देना होगा आधार की जानकारी

Highlightsकंपनी ने बताया कि फेसबुक यूजर के आधार डाटा को कलेक्ट नहीं कर रहा है।

सोशल नेटवर्क दिग्गज फेसबुक की ओर से हाल ही में आई खबर के मुताबिक फेसबुक अपने नए यूजर्स से उनके आधार की जानकारी मांग रहा है। इसमें यूजर्स से उनके आधार कार्ड में लिखा गया नाम मांगा जा रहा था। इस खबर के आते ही यूजर्स में काफी आशंकाएं देखने को मिली, जिसे देखते हुए फेसबुक ने इस मामले में स्पष्टीकरण दिया है।

फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर तैची होशिनो ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि यह एक छोटा सा टेस्ट था जिसे अब खत्म कर दिया गया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप अपना आधार नाम देते हैं तो इससे आपके परिवार वाले और दोस्त आपको आसानी से पहचान सकेंगे।

फेसबुक की ओर से दिए गए इस बयान के बाद से यह स्पष्ट हो गया है कि फेसबुक यूजर के आधार डाटा को कलेक्ट नहीं कर रहा है। इसके साथ ही फेसबुक यूजर्स को आधार देने की कोई जरूरत भी नहीं है। इस बारे में होशिनो ने कहा, 'इस टेस्ट का मतलब सिर्फ इतना था कि लोग अपने असली नाम से साइन अप करें, जिससे उनकी असली पहचान उनके परिवार वालों और दोस्तों को पता हो सके।'

Web Title: We are not collecting Aadhaar data Facebook said

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे