लाइव न्यूज़ :

प्रतिस्पर्धा में सीमित हो रही आमदनी के साथ काम करना मुश्किल: वोडाफोन-आइडिया सीईओ

By भाषा | Updated: November 22, 2018 18:48 IST

वोडाफोन आइडिया दोनों कंपनियों के विलय के बाद पहली बार बात करते हुए वोडाफोन आइडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बालेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि तीनों प्रमुख आपरेटरों को पैसा फूंकना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में उनसे निवेश की उम्मीद नहीं कर सकता।

Open in App

उपभोक्ताओं की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया का मानना है कि आक्रामक प्रतिस्पर्धा की वजह से बाजार में टिकना अब काफी मुश्किल हो गया है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि यह स्थिति सरकार के डिजिटल इंडिया जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के रास्ते में बाधा है।

दोनों कंपनियों के विलय के बाद पहली बार बात करते हुए Vodafone Idea के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बालेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि तीनों प्रमुख आपरेटरों को पैसा फूंकना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में उनसे निवेश की उम्मीद नहीं कर सकता। शर्मा ने तीनों प्रमुख ऑपरेटरों के प्रति ग्राहक औसत राजस्व (एआरपीयू) में कमी को नकदी के प्रवाह के संकट की प्रमुख वजह बताया।

रिलायंस जियो का एआरपूीयू घटकर 131 रुपये और एयरटेल का 100 रुपये के निचले स्तर पर आ गया है। इस वजह से ऑपरेटर नेटवर्क में पर्याप्त निवेश नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश चीन में आपरेटरों की प्रति ग्राहक आय काफी ऊंची है, जिससे वहां की दूरसंचार कंपनियों भविष्य में निवेश करने को लेकर संतोषजनक स्थिति में हैं।

idea-vodafone

शर्मा ने कहा कि घरेलू बाजार में कीमतों की स्थिति कब सुधरेगी इसको लेकर स्थिति साफ नहीं है। शर्मा ने कहा कि कंपनी दोनों कंपनियों के विलय से अनुमानित 14,000 करोड़ रुपये की बचत वित्त वर्ष 2020-21 तक पाने की उम्मीद कर रही है। कंपनी ने इस अनुमानित लक्ष्य को दो साल पहले कर दिया है।

कंपनी विलय से लाभ के लिए कई पहल की हैं। मसलन टावरों का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जाएगा। अगले दो वित्त वर्ष के लिए कंपनी 27,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी मार्च तक स्पेक्ट्रम शुल्क और ब्याज के रूप में 3,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने को प्रतिबद्ध है। वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी 12,000 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। बंबई शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को वोडाफोन आइडिया का शेयर 7 प्रतिशत टूटकर 41.45 रुपये पर आ गया।

टॅग्स :वोडाफ़ोनआईडियाजियो
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारJIO और NHAI में करार, नेशनल हाईवे पर मोबाइल पर मिलेगा सेफ्टी अलर्ट, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों, कोहरे वाले इलाकों और डायवर्जन की पहले मिलेगी चेतावनी

क्रिकेट44.6 करोड़ दर्शकों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महिला विश्व कप देखा?, जियोहॉटस्टार पर 18.5 करोड़ उपयोगकर्ता, पुरुष टी20 विश्व कप फाइनल रिकॉर्ड की बराबरी

भारतJio 5जी यूजर्स को फ्री मिलेगा, गूगल AI प्रो, 35,100 रुपये कीमत, पढ़ें पूरी खबर

कारोबाररिलायंस जियो 9वीं वर्षगांठः 50 करोड़ का आंकड़ा पार,  349 रुपये प्लान पर 5 सितंबर से पांच अक्टूबर तक असीमित डेटा, साथ ही मनोरंजन और अन्य ऐप की सब्सक्रिप्शन

कारोबारजियो-फाइनेंस ऐप पर सिर्फ 24 रु में होगी टैक्स फाइलिंग, ऐप पर रिफंड ट्रैकिंग और टैक्स नोटिस अलर्ट भी मिलेंगे

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया