Vivo V9 Pro स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 6GB रैम और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 26, 2018 05:21 PM2018-09-26T17:21:57+5:302018-09-26T17:21:57+5:30

नए Vivo V9 Pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, डिस्प्ले नॉच और ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Vivo V9 Pro Launched in India With Display Notch, Snapdragon 660: Know Price, Features, Specification | Vivo V9 Pro स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 6GB रैम और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस

Vivo V9 Pro स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 6GB रैम और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस

HighlightsVivo V9 Pro आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगाVivo V9 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी हैवीवो वी9 प्रो में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप है

नई दिल्ली, 26 सितंबर: भारतीय बाजार में चीनी कंपनी Vivo एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। हाल ही में वीवो ने Vivo V11 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसी के साथ ही कंपनी ने एक और स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। वीवो ने भारतीय बाजार में Vivo V9 Pro को उतारा है। कंपनी ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन में यूजर्स को परफेक्ट व्यू और परफेक्स एक्सपीरियंस मिलेगा। बता दें कि वीवो वी9 प्रो पिछले Vivo V9 का अपग्रेड वर्जन है। नए Vivo V9 Pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, डिस्प्ले नॉच और ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Vivo V9 Pro की भारत में कीमत

भारतीय बाजार में वीवो वी9 प्रो को 19,990 रुपये में बेचा जाएगा। हालांकि, अमेजन में अगले महीने शुरू होने वाले "अमेजन द ग्रेट इंडिय फेस्टिवल सेल" में वीवो वी9 प्रो को 17,990 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन को ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन बाजार में Amazon के अलावा वीवो ई-कॉमर्स साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की भिड़ंत Xiaomi Mi A2 और Nokia 7 Plus से होगी जो स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है।

Vivo V9 Pro स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.3 इंच का (1080x2280 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले 2.0 है। यह स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर एआईई प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम दिए गए हैं। डिस्प्ले पैनल में स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। ड्यूल सिम Vivo V9 Pro आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा।

वीवो वी9 प्रो में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें एआई सेल्फी लाइटिंग और एआई फेस ब्यूटी फीचर भी है।

Vivo V9 Pro में 4जी वीओएलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। Vivo V9 Pro की बैटरी 3260 एमएएच की है। फोन का डाइमेंशन 154.81x75.03x7.89 मिलीमीटर है और वजन 150 ग्राम है।

Web Title: Vivo V9 Pro Launched in India With Display Notch, Snapdragon 660: Know Price, Features, Specification

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे