केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने संसद में कहा, 'गृह मंत्रालय की अनुशंसा पर चीन समेत दुनिया के 348 मोबाइल ऐप को बैन किया गया है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 3, 2022 05:47 PM2022-08-03T17:47:49+5:302022-08-03T17:53:36+5:30

लोकसभा में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की अनुशंसा पर चीन समेत दुनिया के तमाम देशों के 348 मोबाइल ऐप को बैन किया गया है।

Union Minister Rajiv Chandrashekhar said in Parliament, 'On the recommendation of the Ministry of Home Affairs, a total of 348 mobile apps of the world including China have been banned' | केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने संसद में कहा, 'गृह मंत्रालय की अनुशंसा पर चीन समेत दुनिया के 348 मोबाइल ऐप को बैन किया गया है'

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsभारत सरकार ने पड़ोसी मुल्क चीन समेत विश्व के तमाम देशों में बने 348 मोबाइल ऐप को बैन कियाबैन किये गये मोबाइल ऐप से भारतीय नागरिकों की कई अहम जानकारियों के चोरी होने का संदेह थागृह मंत्रालय ने बैन किये गये मोबाइल ऐप को देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा बताया था

दिल्ली: भारत सरकार ने 348 मोबाइल ऐप को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक भारत सरकार के इस आदेश में पड़ोसी मुल्क चीन समेत विश्व के अन्य देशों में बने मोबाइल ऐप शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बैन किये गये मोबाइल ऐप से भारतीयों नागरिकों से जुड़ी कई अहम जानकारियों के चोरी होने और गौर-कानूनी तरीके से इसके इस्तेमाल का खतर बना हुआ था।

संसद की लोकसभा में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने यह जानकारी भाजपा के सांसद रोडमल नागर द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में दिया।

लोकसभा में केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने कहा, “मोबाइल फोन के जरिये इस्तेमाल होने वाले ये 348 ऐप यूजर्स की जानकारी इकट्ठा कर रहे थे और इसे अनधिकृत तरीके से प्रोफाइलिंग के लिए विदेशी सर्वरों तक पहुंचा रहे थे।”

इस सिलसिले में सदन के पटल पर जानकारी रखते हुए उन्होंने कहा “केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से आग्रह किया था कि वो 348 मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दें क्योंकि ये मोबाइल ऐप यूजर्स का डेटा विदेशी सर्वरों पर ट्रांसफर कर रहे हैं और इससे देश की संप्रभुता और अखंडता को बड़ा खतरा हो सकता है।”

केंद्रीय मंत्री ने सदन के सदस्यों को यह जानकारी देते हुए कहा कि इसमें विश्व के तमाम देशों के ऐप शामिल हैं, जिनसे चीन भी है।

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने अभी कुछ दिनों पहले ही गूगल को आदेश दिया था कि वो अपने प्ले स्टोर से दक्षिण कोरिया की लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को हटा दे।

केंद्र के आदेश के संबंध में गूगल ने अपनी ओर से बयान जारी करते हुए कहा था कि भारत सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए हम अपने प्लेस्टोर से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया ऐप को ब्लॉक कर रहे हैं।

Web Title: Union Minister Rajiv Chandrashekhar said in Parliament, 'On the recommendation of the Ministry of Home Affairs, a total of 348 mobile apps of the world including China have been banned'

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे