Uber, WhatsApp announced partnership: व्हाट्सएप से बुक कीजिए उबर कैब, सबसे पहले इस शहर से शुरुआत, जानिए क्या है प्रोसेस

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 2, 2021 06:03 PM2021-12-02T18:03:53+5:302021-12-02T18:07:48+5:30

Uber, WhatsApp announced partnership: उबर और व्हाट्सएप ने देश में लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से यात्रा बुक करने की सुविधा देने के लिए बृहस्पतिवार को साझेदारी करने की घोषणा की।

Uber, WhatsApp announced partnership people book ride global first initiative hailing platform lucknow know process | Uber, WhatsApp announced partnership: व्हाट्सएप से बुक कीजिए उबर कैब, सबसे पहले इस शहर से शुरुआत, जानिए क्या है प्रोसेस

चैट विंडो पर जाने के लिए लिंक का उपयोग करना।

Highlightsलखनऊ के उत्तरी भाग में प्रायोगिक आधार पर शुरू किया जा रहा है।जल्द ही अन्य भारतीय शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा।सहज और भरोसेमंद चैनल के माध्यम से सवारी करने का एक नया तरीका प्रदान करेगा।

Uber, WhatsApp announced partnership: उबर और मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने घोषणा की है कि भारत में लोग अब कंपनी के आधिकारिक व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से उबर की सवारी बुक कर सकते हैं। इसकी शुरुआत पायलट के तौर पर लखनऊ में होगी।

एक बयान में कहा गया है कि इस साझेदारी के साथ, सवारी को अब उबर ऐप डाउनलोड करने या उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी। उपयोगकर्ता पंजीकरण, यात्रा की बुकिंग से लेकर यात्रा की रसीद प्राप्त करने तक सबकुछ व्हाट्सएप चैट इंटरफेस के भीतर उपलब्ध होगा।

बयान में कहा गया कि यह उबर के लिए पहली वैश्विक पहल है, जो एक सवारी की बुकिंग को व्हाट्सएप संदेश भेजने जितना आसान बना देगा। इसे पहले लखनऊ के उत्तरी भाग में प्रायोगिक आधार पर शुरू किया जा रहा है और जल्द ही अन्य भारतीय शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा।

उबर एपीएसी वरिष्ठ निदेशक (व्यवसाय विकास) नंदिनी माहेश्वरी ने कहा, ‘‘हम सभी भारतीयों के लिए उबर से यात्रा करना जितना संभव हो सके आसान बनाना चाहते हैं, और ऐसा करने के लिए हमें उन प्लेटफॉर्म पर उनसे जुड़ने की जरूरत है, जिनके साथ वे सहज हैं। व्हाट्सएप के साथ हमारी साझेदारी बस इसी मकसद से की गई है, जो यात्रियों को एक सरल, सहज और भरोसेमंद चैनल के माध्यम से सवारी करने का एक नया तरीका प्रदान करेगा।’’

व्हाट्सएप के जरिए उबर की सवारी कैसे बुक करें: (How to book Uber ride via WhatsApp)

सीधे नंबर पर मैसेज करना।

चैट विंडो पर जाने के लिए लिंक का उपयोग करना।

चैट विंडो पर जाने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करना।

Uber न्यूज़रूम पोस्ट का लिंक।

Web Title: Uber, WhatsApp announced partnership people book ride global first initiative hailing platform lucknow know process

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे