ट्विटर का राजस्व बढ़ा, यूजर्स की संख्या हुई 33 करोड़

By IANS | Published: February 9, 2018 10:59 PM2018-02-09T22:59:32+5:302018-02-09T23:00:15+5:30

33 करोड़ उपभोक्ताओं के मासिक आधार के साथ ट्विटर ने साल 2017 की चौथी तिमाही में 73.2 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है

Twitter's revenue increased, number of users reached 33 million | ट्विटर का राजस्व बढ़ा, यूजर्स की संख्या हुई 33 करोड़

ट्विटर का राजस्व बढ़ा, यूजर्स की संख्या हुई 33 करोड़

33 करोड़ उपभोक्ताओं के मासिक आधार के साथ ट्विटर ने साल 2017 की चौथी तिमाही में 73.2 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है, जिसमें शुद्ध आय 9.1 करोड़ डॉलर थी। एक साल पहले की समान अवधि में ट्विटर ने 16.71 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था और कंपनी के शेयरों में 23 फीसदी की गिरावट आई थी।

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ने पूरे वर्ष के लिए 2017 में 2.4 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया है, जो कि साल-दर-साल आधार पर तीन फीसदी की गिरावट है। 

कंपनी के सीईओ जैक दोरसी ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा, "साल की चौथी तिमाही में हमने मजबूत कारोबार किया है, राजस्व बढ़ा है और मुनाफाप्रदत्ता में इजाफा हुआ है। लगातार पांच तिमाहियों बाद हमारी डीएयू वृद्धि दर दोहरे अंकों में रही है।"

इस तिमाही में ट्विटर के मासिक सक्रिय उपभोक्ता (एमएयू) की संख्या 33 करोड़ रही है, जोकि साल-दर-साल आधार पर चार फीसदी की वृद्धि है। समीक्षाधीन तिमाही में साल-दर-साल आधार पर रोजाना सक्रिय दैनिक उपभोक्ता की संख्या में दोहरे अंकों की वृद्धि दर दर्ज की गई है। 

Web Title: Twitter's revenue increased, number of users reached 33 million

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर