टाइपिंग की दिक्कत खत्म, ट्विटर के इस खास फीचर से अब बोलकर कर सकेंगे ट्वीट

By रजनीश | Published: June 18, 2020 10:34 AM2020-06-18T10:34:50+5:302020-06-18T10:50:30+5:30

ट्विटर काफी तेजी से नए ऑप्शन डेवलप कर रहा है। इसमें कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया फ्लीट फीचर भी है। फ्लीट फीचर इंस्टाग्राम और फेसबुक के स्टोरी की तरह है। जो 24 घंटे में अपने आप गायब हो जाता है। फ्लीट को ट्वीट या रिट्वीट नहीं किया जा सकता।

Twitter set to bring Voice Tweets on iPhone | टाइपिंग की दिक्कत खत्म, ट्विटर के इस खास फीचर से अब बोलकर कर सकेंगे ट्वीट

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsट्विटर ने बताया कि हमने वॉयस फीचर को फिलहाल आईओएस यूजर्स के लिए जारी किया है।ट्विटर के इस नए वॉयस फीचर में यूजर्स 140 सेकेंड तक की वॉयस रिकॉर्ड करके ट्वीट कर सकते हैं।

ट्विटर ने फ्लीट के बाद अब एक और खास फीचर लॉन्च किया है। इसे वॉयस फीचर कहा जा रहा है। अब यूजर्स टाइप कर अपना संदेश लिखने की जगह अपनी आवाज रिकॉर्ड कर ट्वीट कर सकेंगे। 

ट्विटर ने फिलहाल यह सर्विस IOS यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। वॉयस फीचर एंड्रॉयड यूजर्स को कब तक मिलेगा इसके बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। 

ट्वीट के जरिए ट्विटर ने बताया कि हमने वॉयस फीचर को फिलहाल आईओएस यूजर्स के लिए जारी किया है। आईओएस, आईफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम है। 

ट्विटर के इस नए वॉयस फीचर में यूजर्स 140 सेकेंड तक की वॉयस रिकॉर्ड करके ट्वीट कर सकते हैं। एक वॉयस रिकॉर्ड का टाइम लिमिट खत्म होने के बाद ट्वीट की तरह ही इसमें भी ऑटोमैटिक थ्रेड क्रिएट हो जाएगा। इससे उसी से जुड़ा दूसरा वॉयस रिकॉर्ड भी ट्वीट किया जा सकेगा। कंपनी ने एक वीडियो ट्वीट के जरिए यह भी बताया है कि यह फीचर कैसे काम करता है।

कैसे करें इस्तेमाल 
ट्विटर की वीडियो के मुताबिक अपनी आवाज में ट्वीट करने के लिए सबसे पहले न्यू पोस्ट पर टैप करें। यहां ऑडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा। इसी को टैप कर अपनी आवाज रिकॉर्ड करें। 

ट्वीट को समझने में होगी आसानी
इसके बाद बाद डन बटन पर टैप करें। इतना करते ही आपका रिकॉर्ड किया हुआ ट्वीट शेयर हो जाएगा। ट्विटर का यह भी कहना है कि कुछ ट्वीट्स को ट्रांसलेट करने में कठिनाई होती थी। अब वॉइस रिकॉर्ड से यह और आसान हो जाएगा।

घरेलू हिंसा पर लगाम के लिए प्रॉम्प्ट
ट्विटर ने हाल ही में घरेलू हिंसा पर लगाम लगाने और उसे नियंत्रित करने वालों का समर्थन में अलग से सर्च प्रॉम्प्ट लॉन्च किया था जो कि घरेलू हिंसा को लेकर आधिकारिक स्रोतों से जानकारी और अपडेट देने के लिए है। 

अब हर बार जब भी कोई घरेलू हिंसा के मुद्दे से जुड़े कुछ कीवर्ड खोजेगा, तो एक प्राम्प्ट उसे ट्विटर पर उपलब्ध प्रासंगिक जानकारी और मदद के लिए रिडायरेक्ट करेगा। यह ट्विटर के #ThereIsHelp प्रॉम्प्ट का विस्तार है, जो विशेष रूप से जनता के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर स्पष्ट, विश्वसनीय जानकारी खोजने के लिए शुरू किया गया था।

Web Title: Twitter set to bring Voice Tweets on iPhone

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर