गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के प्रमुख को भेजा नोटिस, 24 जून को थाने में पेश होने के लिए कहा

By अभिषेक पारीक | Published: June 21, 2021 09:20 PM2021-06-21T21:20:42+5:302021-06-21T21:26:44+5:30

उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई के मामले में नोटिस भेजा है।

twitter india head summoned to police station on 24 june over a post | गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के प्रमुख को भेजा नोटिस, 24 जून को थाने में पेश होने के लिए कहा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर को बुजुर्ग की पिटाई मामले में नोटिस भेजा है। पुलिस ने उन्हें 24 जून को लोनी बॉर्डर थाने में पेश होने के लिए कहा गया है।नोटिस में कहा कि अधिकारियें के कहने के बावजूद भी आपने कुछ ट्वीट नहीं हटाए। 

उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई के मामले में नोटिस भेजा है। गाजियाबाद पुलिस की ओर से भेजे गए नोटिस में ट्विटर इंडिया के प्रमुख को सवालों का जवाब देने के लिए 24 जून को लोनी बॉर्डर थाने में पेश होने के लिए कहा गया है। साथ ही रेजिडेंस ग्रीवेंस अधिकारी धर्मेंद्र चतुर को भी उसी दिन थाने में पेश होने के लिए कहा गया है। नोटिस में दोनों अधिकारियों को कहा गया है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर हो रही गतिविधियों के लिए आप जिम्मेदार हैं। 

नोटिस में कहा गया है कि अधिकारियों के कहने के बावजूद भी आपने कुछ ट्वीट नहीं हटाए। आप भारतीय कानूनों से परिचित हैं और उन्हें मानने के लिए बाध्य हैं। इससे पहले पिछले सप्ताह ही पुलिस को ट्विटर से जवाब मिला था। हालांकि पुलिस इससे संतुष्ट नहीं है। ट्विटर अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये उपलब्ध होने की बात कही थी।

इससे पहले गाजियाबाद के रहने वाले अब्दुल समद ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने उसे पीटा और जय श्रीराम और वंदे मातरम बोलने के लिए मजबूर किया गया। इसका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें बुजुर्ग हमले की बात बता रहा था। इस मामले में ट्विटर, एक समाचार पोर्टल और छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 

सांप्रदायिक दृष्टिकोण से पुलिस का इनकार

हालांकि पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह के सांप्रदायिक दृष्टिकोण होने से इनकार किया था। पुलिस का दावा था कि उसकी पिटाई बेचे गए एक ताबीज को लेकर की गई थी। हालांकि अब्दुल समद के परिवार ने पुलिस के दावे को गलत बताया था। अब तक इस मामले में नौ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। 

बेटे ने कहा-पिता नहीं बेचते ताबीज, हम कारपेंटर हैं

पीड़ित के बेटे बबलू सैफी ने एनडीटीवी से कहा कि पुलिस का यह कहना गलत है कि मेरे पिताजी ताबीज बेचते थे। मेरे परिवार में कोई भी यह व्यवसाय नहीं करता है। हम कारपेंटर हैं। बबलू ने कहा कि पुलिस सही बात नहीं कह रही है। उन्हें जांच करने और साबित करने दें। 

Web Title: twitter india head summoned to police station on 24 june over a post

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर