Twitter पर आया नया फीचर, अब हाइड कर सकेंगे रिप्लाई, ऐसे करेगा काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 25, 2019 04:13 PM2019-11-25T16:13:07+5:302019-11-25T16:13:07+5:30

ट्विटर की प्रॉडक्ट मैनेजमेंट हेड सुजैन शी ने इस फीचर की घोषणा की। सुजैन ने कहा कि इस फीचर के जरिए हम ट्विटर पर यूजर को सेफ और कंफर्टेबल महसूस करा सकेंगे।

Twitter announces Globally roll out Hide Replies' feature, Latest Technology News in Hindi | Twitter पर आया नया फीचर, अब हाइड कर सकेंगे रिप्लाई, ऐसे करेगा काम

Twitter पर आया नया फीचर, अब हाइड कर सकेंगे रिप्लाई, ऐसे करेगा काम

Highlightsअगर आप किसी रिप्लाई को हाइड कर देते हैं तो उसके बाद भी आप रिप्लाई को देख सकते हैंTwitter पर हाइड फीचर को ग्रे कलर में दिखाया गया है

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने यूजर्स के लिए अपने प्लैटफॉर्म पर 'हाइड रिप्लाई' (Hide Replies) फीचर को लॉन्च कर दिया है। अब यूजर्स आसानी से उन रिप्लाई को हाइड कर सकते हैं जो उन्हें अभद्र या आपत्तिजनक लगता है। कंपनी ने इस फीचर को यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पेश किया है।

ट्विटर की प्रॉडक्ट मैनेजमेंट हेड सुजैन शी ने इस फीचर की घोषणा की। सुजैन ने कहा कि इस फीचर के जरिए हम ट्विटर पर यूजर को सेफ और कंफर्टेबल महसूस करा सकेंगे। तो आइए जानते हैं ट्विटर के इस नए फीचर के बारे में...

कैसे काम करता है यह फीचर

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको ट्विटर अपडेट करना होगा। अगर आप किसी रिप्लाई को हाइड कर देते हैं तो उसके बाद भी आप रिप्लाई को देख सकते हैं। इस फीचर को प्लैटफॉर्म पर ग्रे कलर में दिखाया गया है जिस पर टैप कर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

कंपनी काफी समय से इस फीचर को लाने की तैयारी कर रही थी। कंपनी का कहना था, 'ट्विटर पर हेल्दी कॉन्वरसेशन करने वाले लोग हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं और हम उन्हें उनके द्वारा शुरू की गई बातचीत को सशक्त रखने के लिए काम करना चाहते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स के पास अपने ट्वीट पर आए रिप्लाई को हाइड करने की सुविधा होगी। ये हाइड किए गए रिप्लाई मेन्यू ऑप्शन से देखे जा सकेंगे।'

पिछले साल हाइड फीचर को किया था पेश

ट्विटर ने इससे पहले कुछ चुनिंदा देशों में हाइडफीचर को लॉन्च किया था। वहीं, कंपनी ने टेस्टिंग के दौरान पाया था कि यह फीचर यूजर्स के काफी काम आने वाला है। इसके अलावा यूजर्स इस फीचर को मोबाइल ऐप से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ट्विटर का यह फीचर मेन वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं था। लेकिन अब इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। कंपनी इस फीचर के जरिए अपने यूजर बेस बढ़ाने की कोशिश करेगी।

ट्विटर का यह फीचर अभी एक्सपेरिमेंट फेज में है। कंपनी यह फीचर कब तक रोल आउट करेगी इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। ट्विटर पर ट्वीट को शेड्यूल करने के लिए ट्विटर को टाइप करके बॉटम बार में बने तीन डॉट पर क्लिक करना होगा और डेट और टाइम फीड करके ट्वीट को शेड्यूल किया जा सकता है।

Web Title: Twitter announces Globally roll out Hide Replies' feature, Latest Technology News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे