Truecaller एंड्रॉयड ऐप में आया नया फीचर, Google Drive से कॉन्टैक्ट और कॉल हिस्ट्री होंगे रीस्टोर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 16, 2018 12:43 PM2018-01-16T12:43:53+5:302018-01-16T13:10:15+5:30

यूजर को गूगल ड्राइव सेटिंग में जाकर कुछ बदलाव करने होंगे जिसके बाद यूजर्स इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

Truecaller Android App new feature for backup contacts, call history and block list | Truecaller एंड्रॉयड ऐप में आया नया फीचर, Google Drive से कॉन्टैक्ट और कॉल हिस्ट्री होंगे रीस्टोर

truecaller

Highlightsट्रूकॉलर बैकअप ऑप्शन से यूजर को अपना स्मार्टफोन बदलने, नया सिम कार्ड पाने या हैंडसेट रीसेट करने व ऐप दोबारा इंस्टॉल करने के दौरान मदद मिलेगीयूजर्स बैकअप की फ्रिक्वेंसी को भी बदल सकते हैं, जिसमें डेली, वीकली, मंथली और ऑन डिमांड शामिल है।

फोन करने वालों के नाम और लोकेशन बताने वाले ऐप Truecaller ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए सोमवार (15 जनवरी) को एक नया फीचर 'बैकअप फॉर एंड्रॉयड' लॉन्च किया। इस फीचर की मदद से यूजर बैकअप और कॉन्टेक्ट, कॉल हिस्ट्री, ब्लॉक लिस्ट को रीस्टोर कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को गूगल ड्राइव सेटिंग में जाकर कुछ बदलाव करने होंगे जिसके बाद यूजर्स इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

कंपनी ने जानकारी दी है कि ट्रूकॉलर बैकअप ऑप्शन से यूजर को अपना स्मार्टफोन बदलने, नया सिम कार्ड पाने या हैंडसेट रीसेट करने व ऐप दोबारा इंस्टॉल करने के दौरान मदद मिलेगी। हालांकि यह फीचर अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है।

कंपनी का कहना है, ''सिर्फ एक बटन पर क्लिक करने से, ट्रूकॉलर आपके सभी कॉन्टेक्ट, कॉल हिस्ट्री, कॉल लॉग, ब्लॉक लिस्ट को किसी फाइल की सेटिंग प्रीफरेंस में जाकर गूगल ड्राइव पर स्टोर किया जा सकेगा।''

फिलहाल बैकअप फाइल केवल गूगल ड्राइव के यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन भविष्य में अन्य बैकअप स्टोरेज तक भी इसका विस्तार किया जाएगा। जो यूजर गूगल ड्राइव का इस्तेमाल नहीं करते, उन्हे ऐप के अपडेट के करने पर ड्राइव अकाउंट बनाने के लिए कहा जाएगा। ऐप के अपडेट के बाद यूजर को बैकअप का सेटअप करना होगा। यूजर्स बैकअप की फ्रिक्वेंसी को भी बदल सकते हैं, जिसमें डेली, वीकली, मंथली और ऑन डिमांड शामिल है।

इसके साथ एक और फीचर 'ट्रूकॉलर कांटैक्ट्स' दिया गया है, जो यूजर्स को उन कॉन्टैक्ट्स को सर्च करने की सुविधा देता है। इस फीचर से यूजर उन फोन नंबर को सर्च कर सकते हैं जिन्हें उन्होंने सेव नहीं किया है लेकिन उस नंबर पर बात हुई है।

Web Title: Truecaller Android App new feature for backup contacts, call history and block list

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे