मोबाइल में करना है इंटरनेट फास्ट, इन सेटिंग में करें बदलाव, चुटकियों में आएगी 4G स्पीड
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 28, 2018 10:11 IST2018-06-28T08:11:36+5:302018-06-28T10:11:31+5:30
वैसे तो हर टेलिकॉम सर्विस ऑपरेटर 4G सर्विस देती है लेकिन फोन में स्पीड 2G की भी नहीं होती। हर महीने 4G के महंगे डेटा प्लान्स एक्टिवेट कराने के बावजूद हमें वो स्पीड की सुविधा नहीं मिल पाती।

How to boost internet speed in your smartphone
नई दिल्ली, 28 जून: स्मार्टफोन में कम इंटरनेट स्पीड की समस्या से हमें रोज जूझना पड़ती है। जरूरी काम के समय ही आपके इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है। वैसे तो हर टेलिकॉम सर्विस ऑपरेटर 4G सर्विस देती है लेकिन फोन में स्पीड 2G की भी नहीं होती। हर महीने 4G के महंगे डेटा प्लान्स एक्टिवेट कराने के बावजूद हमें वो स्पीड की सुविधा नहीं मिल पाती।
ऐसे में हम 4G का भरपूर मजा नहीं ले पाते और बिल देते हैं। इस परेशानी को आप कुछ आसान टिप्स से दूर कर सकते हैं, जिनके जरिए आप अपने फोन के इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
सर्च के लिए हम सबसे ज्यादा क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। क्रोम एंड्रॉयड के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। अगर आप इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो इसकी सेटिंग में जाकर कुछ बदलाव करें। इसके अलावा लगातार अपने ऐप का cache क्लियर करते रहें। कैश क्लियर न होने से भी इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है, इसलिए इसे हमेशा क्लियर करते रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Whatsapp में दोस्त ने कर दिया है ब्लॉक, इस तरह लगाए पता
फोन से कैश को डिलीट करने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं। अब ऐप को चुनें और क्लियर कैश बटन को क्लिक करें। इसके साथ ही यूजर्स को डाउनलोड्स को भी क्लीन करते रहना चाहिए। इंटरनेट से हम हमेशा कुछ न कुछ डानलोड करते रहते हैं। ऐसे में डाउनलोड काफी भर जाता है, कोशिश करें कि डाउनलोड को हमेशा क्लिन रखें।
फोन के इन सेटिंग में भी करें बदलाव
सबसे पहले आप फोन की सेटिंग में जाएं और सेल्यूलर नेटवर्क पर टैप करें। अगर आपको सेल्यूलर नेटवर्क का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है तो More विकल्प पर क्लिक करें। अब जिस सिम से आप 4G डेटा यूज कर रहे हैं उसे सेलेक्ट करें। अब Acess Point Names पर जाएं और जिस सिम से डेटा यूज कर रहे हैं उस पर टैप करें।
इसे भी पढ़ें: स्मार्टफोन का पावर बटन कर सकता है ये भी काम, शायद ही जानते होंगे आप
Setting 1
अब आपके सामने Setting की लिस्ट ओपेन होगी, इसमें Server पर टैप करें। ये ब्लैंक होगा, जिसपर आप www.google.com लिखकर ओके कर दें।
Setting 2
अब नीचे स्क्रॉल कर ऑथेंटिकेशन टाइप पर टैप करें। यहां आपको None दिखाई देगा, जिसे आपको PAP कर देना है।
इसे भी पढ़ें: अपने पुराने स्मार्टफोन को बनाएं सिक्योरिटी कैमरा, करना होगा बस ये काम
Setting 3
नीचे आने पर आपको APN type का ऑप्शन मिलेगा उसमें जाकर Default लिख दें। इन सारी सेटिंग्स के बाद ऊपर दिखाई दे रही तीन डॉट पर टैप करें। यहां Save का ऑप्शन होगा उस पर टैप कर दें। सेटिंग सेव होने पर आपके फोन की स्पीड पहले से बढ़ जाएगी।

