स्मार्टफोन का पावर बटन कर सकता है ये भी काम, शायद ही जानते होंगे आप

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 10, 2018 03:37 PM2018-03-10T15:37:07+5:302018-03-10T15:37:07+5:30

फोन में मौजूद पावर बटन से जुड़ें कई कामों को आप आसानी से कर सकते हैं।

smartphone power button can do many work, may be you dont know | स्मार्टफोन का पावर बटन कर सकता है ये भी काम, शायद ही जानते होंगे आप

स्मार्टफोन का पावर बटन कर सकता है ये भी काम, शायद ही जानते होंगे आप

अक्सर स्मार्टफोन को खरीदने के बाद हम फोन के सभी फीचर्स को ओपन कर के देखते हैं। साथ ही फोन की सेटिंग्स में जाकर कई जरूरी फीचर्स को ऑन कर देते हैं। ऐसा ही स्मार्टफोन का पावर बटन भी एक जरूरी फीचर है फोन का।

स्मार्टफोन में मौजूद पावर बटन का इस्तेमाल ज्यादातर हम फोन को ऑन-ऑफ करने के लिए करते हैं। इसके अलावा, फोन को साइलेंट करने के लिए पावर बटन को प्रेस कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन में मौजूद पावर बटन के कई फीचर्स ऐसे हैं जो आपको नहीं पता होंगे। फोन में सामान्य सा दिखने वाला पावर बटन कई काम करता है।

इसे भी पढ़ें: इन तरीकों से पता लगाए कहां छिपा है हिडेन कैमरा

फोन के पावर बटन से कॉल रिसीव भी होगी और कट जाएगी। इसके लिए अलग से कोई सेटिंग करने या ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं कैसे काम करता है पावर बटन का ये फीचर।

पावर बटन का इस्तेमाल कर सकते है इन कामों के लिए

फोन में इस फीचर का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर सिर्फ एक ऑप्शन को ऑन करना होगा। इसके बाद आप फोन के पावर बटन से 2 काम और कर सकेंगे।

फोन में इस फीचर को कैसे करें ऑन

* फोन की सेटिंग में जाकर Accsessebiltiy में जाएं।

* यहां नीचे की तरफ पावर बटन एंड कॉल का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक कर इसे ऑन कर दें।

* इस फीचर को ऑन करने के बाद अब आप फोन के पावर बटन से कॉल को काट सकते हैं।

* कई फोन में कॉल रिसीव करने का ऑप्शन भी होता है।

इसे भी पढ़ें: Whatsapp पर नहीं दिखाना चाहते हैं रियल Last Seen, इन 5 ट्रिक से लोगों को बना सकते हैं बेवकूफ

* इसके लिए भी आप फोन की सेटिंग में जाकर Accsessebiltiy ऑप्शन में इसे देख सकते हैं।

* यहां आपको कॉल रिसीव करने का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे इनेबल करने के बाद पॉवर बटन दबाने पर फोन रिसीव हो जाएगा।

वहीं, अगर आपको पॉवर बटन का ये फीचर पसंद नहीं आता है तो आप सेटिंग्स पर जाकर इस ऑप्शन को वापस से ऑफ कर सकते हैं।

Web Title: smartphone power button can do many work, may be you dont know

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे