अपने पुराने स्मार्टफोन को बनाएं सिक्योरिटी कैमरा, करना होगा बस ये काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 8, 2018 07:41 AM2018-06-08T07:41:49+5:302018-06-08T07:41:49+5:30

हम अपनी इस खबर में आपको दो ऐप के बारे में बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपने पुराने स्मार्टफोन को सिक्योरिटी कैमरे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

how to turn your Android smartphone as a Webcam | अपने पुराने स्मार्टफोन को बनाएं सिक्योरिटी कैमरा, करना होगा बस ये काम

अपने पुराने स्मार्टफोन को बनाएं सिक्योरिटी कैमरा, करना होगा बस ये काम

टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर ने सब कुछ मुमकिन कर दिया है। आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल न सिर्फ कॉलिंग के लिए बल्कि कैमरा, स्कैनिंग जैसे कई कामों के लिए भी करते हैं। इतना ही नहीं, अगर आपके पास कोई पुरानी डिवाइस है तो आप उसका इस्तेमाल अपने घर की सुरक्षा के लिए भी कर सकते हैं।

जी हां, आप अपने स्मार्टफोन के जरिए दुनिया के किसी भी कोने से अपने घर या ऑफिस की रखवाली कर सकते हैं। हम अपनी इस खबर में आपको दो ऐप के बारे में बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपने पुराने स्मार्टफोन को सिक्योरिटी कैमरे की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन का होना जरुरी है। अब अपने फोन में आपको गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद IP Webcam ऐप को डाउनलोड करना है। जो आपके फोन के कैमरे को और भी पावरफुल बनता है। यह एक फ्री ऐप है।

इसे भी पढ़ें: Whatsapp पर नहीं दिखाना चाहते हैं रियल Last Seen, इस ट्रिक से गर्लफ्रेंड को नहीं लगेगी भनक

IP Webcam ऐप कैसे करेगा काम?

1. IP Webcam ऐप को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पहले डाउनलोड करें। इसके बाद ऐप को ओपन करने से पहले सेटिंग में जाकर एप के अंदर जाएं। इसके बाद आपके फोन में मौजूद जितने भी कैमरे ऐप हैं उन्हें फोर्स स्टॉप कर दें। इसके बाद IP Webcam ऐप को ओपन करें।

2. अब प्लग-इन के ऑप्शन को सेलेक्ट कर उसे टैप करें। उसमें दिए गए सभी फीचर्स को इन्स्टॉल कर लें। फीचर्स को इन्स्टॉल करने के बाद सभी को ऑन कर दें। अगर इसमें किसी
फीचर को ऑन नहीं करेंगे वो फीचर काम नहीं करेगा।

3. अब ऐप में बैक जाकर सबसे नीचे दिए start server ऑप्शन को टैप करें। उसमें आने वाले विंडो को yes कर दें।

इसे भी पढ़ें: सिंगल कैमरा स्मार्टफोन से भी क्लिक कर सकते हैं Bokeh इफेक्ट इमेज, यह है तरीका

4. विंडो में Webcam का IP एड्रेस आएगा। इसे कॉपी कर उस फोन या PC पर डालें जिसमें से लाइव वीडियो देखना है।

5. उस ब्राउजर पर IP एड्रेस डालकर एंटर करें। जिसके बाद एक विंडो ओपन होगी। यहां ब्राउजर पर टैप करें और लाइव वीडियो दिखने लगेगा।

Web Title: how to turn your Android smartphone as a Webcam

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे