इंटरनेशनल कॉल कनेक्ट करने के लिए लगने वाले चार्ज को 35 से 65 पैसे तक बढ़ाने की छूट, कंपनियों को फायदे की उम्मीद

By भाषा | Published: April 17, 2020 05:46 PM2020-04-17T17:46:23+5:302020-04-17T17:46:23+5:30

ट्राई ने कहा कि देश में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कॉल समाप्ति शुल्क के लिए एक दायरा तय किया गया है। वह इसके अनुपालन पर कड़ी नजर रखेगी।

TRAI raises international call termination charges to 35-65 paise per minute telcos to benefit | इंटरनेशनल कॉल कनेक्ट करने के लिए लगने वाले चार्ज को 35 से 65 पैसे तक बढ़ाने की छूट, कंपनियों को फायदे की उम्मीद

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsट्राई ने नयी व्यवस्था में इस शुल्क की निचली और अधिकतम दरें तय की हैं। जबकि दरें तय करने का अधिकार कंपनियों पर छोड़ दिया है। इससे कंपनियां यह तय कर सकती हैं कि इस शुल्क का कितना भार वह उठाएंगी और कितना वह वसूलेंगी और साथ ही वह किस दर से यह शुल्क वसूलेंगी। 

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अंतरराष्ट्रीय कॉल को गंतव्य पर पहुंचाने के शुल्क (कॉल टर्मिनेशन चार्ज) में शुक्रवार को एक दायरे में बढ़ोत्तरी करने की छूट दी। पहले यह 30 पैसे प्रति मिनट थी जिसे अब 35-65 पैसे प्रति मिनट कर दिया है। इससे दूरसंचार कंपनियों को लाभ की उम्मीद है। 

अंतरराष्ट्रीय कॉल समाप्ति शुल्क, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंबी दूरी के कॉल संभालने वाले भारतीय परिचालक (आईएलडीओ) को विदेशी काल के गंतव्य वाले नेटवर्क आपरेटर को चुकानी होती है। इससे जिस घरेलू कंपनी के नेटवर्क पर विदेशों से आने वाली कॉल समाप्त होती है उसे इस शुल्क की राशि मिलती है। 

ट्राई ने नयी व्यवस्था में इस शुल्क की निचली और अधिकतम दरें तय की हैं। जबकि दरें तय करने का अधिकार कंपनियों पर छोड़ दिया है। इससे कंपनियां यह तय कर सकती हैं कि इस शुल्क का कितना भार वह उठाएंगी और कितना वह वसूलेंगी और साथ ही वह किस दर से यह शुल्क वसूलेंगी। 

हालांकि ट्राई ने स्पष्ट किया है कि कंपनियों को सभी आईएलडीओ से इस तरह के शुल्क की वसूली में भेदभाव रहित दृष्टिकोण अपनाना होगा। ट्राई ने कहा कि जिस नेटवर्क पर कॉल समाप्त होगी उसे अपने सहयोगी आईएलडीओ या इस क्षेत्र में काम कर रही अकेली अन्य आईएलडीओ को एक समान शुल्क दर की पेशकश करनी होगी ताकि एक सभी को प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक समान मंच मिल सके। 

ट्राई ने कहा कि देश में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कॉल समाप्ति शुल्क के लिए एक दायरा तय किया गया है। वह इसके अनुपालन पर कड़ी नजर रखेगी। इस बारे मे संपर्क करने पर दूरसंचार कंपनियों के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने कहा कि यह ‘सही दिशा’ में उठाया गया कदम है। 

ट्राई ने कंपनियों की वित्तीय हालत पर विचार करना शुरू किया है। सीओएआई के महासचिव राजन मैथ्यूज ने कहा, इससे घरेलू कंपनियों को वैश्विक कंपनियों के बराबर लाने मे मदद मिलेगी।

Web Title: TRAI raises international call termination charges to 35-65 paise per minute telcos to benefit

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TRAIट्राई