Toreto ने लॉन्च किए GRAB और GRAB-S बाइक और कार मोबाइल माउंट्स
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 15, 2019 17:26 IST2019-01-15T17:26:36+5:302019-01-15T17:26:36+5:30
ग्रैब बाइक होल्डर एक तरफ जहां आपको जीपीएस की मदद से रास्ते खोजने में मदद करेगा वहीं यह आपके स्मार्टफोन के सुरक्षित भी रख सकेगा। दूसरी ओर, ग्रैब-एस एक इनोवेटिव कार हेडरेस्ट माउंटेड होल्डर है और यह बैकसीट पर बैठे पैसेंजर्स को सफर के दौरान मूवी देखने या फिर गेम्स खेलने की आजादी देता है।

Toreto launches GRAB and GRAB-S Mobile Mounts
इनोवेटिव एवं पोर्टेबल डिजिटल प्रॉडक्ट मार्केट की कम्पनी-टोरेटो ने मंगलवार को दो नए मोबाइल माउंट्स ‘ग्रैब’ और ‘ग्रैब-एस’ की घोषणा की। टोरेटो का ‘ग्रैब’ स्मार्टफोन माउंट खास तौर पर बाइक के लिए बनाया गया है जबकि ‘ग्रैब-एस’ एक कार हेडरेस्ट मोबाइल माउंटेड होल्डर है।
ग्रैब बाइक होल्डर एक तरफ जहां आपको जीपीएस की मदद से रास्ते खोजने में मदद करेगा वहीं यह आपके स्मार्टफोन के सुरक्षित भी रख सकेगा। दूसरी ओर, ग्रैब-एस एक इनोवेटिव कार हेडरेस्ट माउंटेड होल्डर है और यह बैकसीट पर बैठे पैसेंजर्स को सफर के दौरान मूवी देखने या फिर गेम्स खेलने की आजादी देता है।
इन दोनों मोबाइल माउंट्स में 360 डिग्री एडजस्टेबल ग्रिप है। इस कारण इन्हें आपकी सुविधा के अनुसार किसी भी दिशा में घुमाया जा सकता है। हाई क्वालिटी सिलिकन मैट फिनिश इन्हें मजबूती प्रदान करता है और ये हर तरह के माहौल में आपके स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने की गारंटी देते हैं।
टोरेटो ग्रैब को मोटरसाइकिल में आसानी से फिट किया जा सकता है। इसमें एक प्रीमियम हार्ड प्लास्टिक क्लैम्प लगा है और एक सिलिकन नेट भी लगा है। इससे आपका स्मार्टफोन सुरक्षित रहता है। ग्रैब में 2.3 इंच से लेकर 3.5 इंच तक के हैंडल बार में फिट होने की काबिलियत है। यह एक बार में लगाया या हटाया जा सकता है।
टोरेटो ग्रैब-एस बिना किसी टूल्स के आसानी से आपकी कार के रियर में इंस्टाल हो सकता है। इसमें स्मार्टफोन को माउंट करना और निकालना बेहद आसान है। यह आपके स्मार्टफोन को सुरक्षा देने के साथ-साथ स्थायित्व भी देता है, जिससे आप बिना किसी परेशानी से मूवी या फिर गेम्स का आनंद ले सकते हैं। टोरेटो ग्रैब-एस 4 से 11 इंच तक के सेल फोन या फिर टैबलेट को आसानी से माउंट कर सकता है।
ग्रैब और ग्रैब-एस क्लासिक ब्लैक रंग में उपलब्ध हैं और इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 599 रुपये और 999 रुपये है। इन्हें देश के सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्म और रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
