ये 6 पॉपुलर ऐप्स आपके स्मार्टफोन के लिए है खतरनाक, तुरंत करे डिलीट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 7, 2018 10:19 AM2018-10-07T10:19:01+5:302018-10-07T10:19:01+5:30

हम आपको 6 ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जितनी जल्दी हो सके अपने फोन से अनइनस्टॉल कर दें।

These 6 Popular Dangerous Android Apps you should to Delete from your Smartphone | ये 6 पॉपुलर ऐप्स आपके स्मार्टफोन के लिए है खतरनाक, तुरंत करे डिलीट

ये 6 पॉपुलर ऐप्स आपके स्मार्टफोन के लिए है खतरनाक, तुरंत करे डिलीट

नई दिल्ली: हम अक्सर नई-नई ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लेते हैं, लेकिन उस समय यह भूल जाते की इस तरह की ऐप्स में वायरस होने का खतरा हो सकता है। ऐसे में हमारे फोन को कितना नुकसान हो सकता है। इस तरह के ऐप्स फोन से डेटा भी चोरी करते हैं। आज हम आपको इस तरह की 6 ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जितनी जल्दी हो सके अपने फोन से अनइनस्टॉल कर दें।

File Transfer Pro

6 Popular Android Apps you should uninstall immediately From Your Smart Phones |

इस ऐप के जरिए आप शेयरइट की तरह अपना डेटा किसी दूसरे को सेंड कर सकते हैं, लेकिन यह ऐप आपका डेटा लीक भी कर सकता है।

Free WiFi Pro

6 Popular Android Apps you should uninstall immediately From Your Smart Phones |

फ्री वाई-फाई चलाने के चक्कर कई तरह की ऐप फोन डाउनलोड कर लेते हैं, लेकिन इस तरह की ऐप से डाटा हैकिंग का खतरा हमेशा बना रहता है।

Realtime Booster

6 Popular Android Apps you should uninstall immediately From Your Smart Phones |

गूगल ने अपने प्ले-स्टोर से इस ऐप को मैलवेयर के शक में हटा दिया है। ऐसे में इस ऐप का इस्तेमाल करना आपके स्मार्टफोन और उसमें रखे डेटा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इस तरह की ऐप आपकी पर्सनल डिटेल्स लीक कर सकती हैं।

Brightest LED Flashlight-Torch

6 Popular Android Apps you should uninstall immediately From Your Smart Phones |

अक्सर अपने देखा होगा कि जब भी किसी का फोन आता है तो फ़्लैश लाइट आटोमेटिक जलने लग जाती है, लेकिन क्या जानते हैं कि इस तरह की ऐप आपके फोन की जासूसी करती हैं। ऐसे में यह ऐप आपके डेटा को चुरा सकता है।

Call Recorder

6 Popular Android Apps you should uninstall immediately From Your Smart Phones |

इस तरह की कोई भी ऐप फोन में रखना आपके लिए खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि इस तरह की ऐप भले ही आपकी कॉल को रिकॉर्ड करती हैं, लेकिन शायद इस बात की जानकारी आपको नहीं होगी कि इस की रिकॉर्डिंग ऐप आपका डेटा थर्ड पार्टी को भी शेयर कर सकती हैं।

Smart Swipe

6 Popular Android Apps you should uninstall immediately From Your Smart Phones |

बता दें अगर यह ऐप आपके फोन में है तो तुरंत इसे अनइनस्टॉल कर दें। इस ऐप को सिक्योरिटी फर्म चेक-प्वाइंट ने मैलवेयर की कैटेगरी में रखा है।

Web Title: These 6 Popular Dangerous Android Apps you should to Delete from your Smartphone

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे